शादी से मैसेज : विनेश और सोमवीर ने की शादी,​ लिए आठ फेरे

Views : 4313  |  0 minutes read

एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला रेसलर विनेश फोगाट की शादी गुरुवार को पहलवान सोमवीर राठी के साथ हुई। जींद के बख्ताखेड़ा निवासी सोमवीर चरखी दादरी के बलाली में विनेश के घर बारात लेकर पहुंचे। जोड़े ने 8वां फेरा लेते हुए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ का वचन लिया।

शादी में मेहमानों के लिए दो एकड़ में पंडाल लगा था। मेहमानों के लिए विशेष तौर पर पहलवानी खाना बनवाया गया। इनमें खीर-चूरमा, बाजरे की रोटी और सरसों-चने का साग और गर्म दूध शामिल रहा।

विनेश और सोमवीर दोनों रेलवे में नौकरी करते हैं। सोमवीर राजस्थान में पोस्टेड हैं। वे नेशनल चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। विनेश और सोमवीर 7 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। विनेश के चचेरे भाई राहुल ने बताया कि शादी गांव में हुई और इसमें परिवार के लोग और नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हुए।

विनेश ने बताया कि वह शादी के बाद भी रेसलिंग नहीं छोड़ेंगी। शादी के तीन दिन बाद ही वे लीग मुकाबले की ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु जाएंगी।

COMMENT