विक्रम भट्ट ने बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों से बनाई अपनी अलग पहचान, कई एक्ट्रेस से जुड़ा नाम

Views : 6169  |  4 minutes read
Vikram-Bhatt-Biography

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर फिल्मों का दौर लाने का श्रेय विक्रम भट्ट को दिया जाता है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को ‘राज’, ‘हॉटेंड’, ‘1920’ जैसी कई हॉरर फिल्में दी हैं। विक्रम भट्ट आज 27 जनवरी को अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं। उनका जन्म वर्ष 1969 को मुंबई में हुआ था। विक्रम भारतीय फिल्म उद्योग के अग्रदूतों में से एक विजय भट्ट के पोते और छायाकार प्रवीण भट्ट के बेटे हैं। इस खास मौके पर जानिए उनके जीवन के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

14 साल की उम्र में शुरू हो गया था कॅरियर

निर्देशक विक्रम भट्ट ने अपने कॅरियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में फिल्म ‘कानून क्या करेगा’ से की। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘अग्निपथ’ में मुख्य सहायक निर्देशक के रूप में मुकुल आनंद के साथ काम किया। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जादू नहीं दिखा सकी, मगर इसे बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक माना जाता है।

सहायक निर्देशक के रूप में किया काम

बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने निर्देशक शेखर कपूर के साथ ढाई साल और बाद में निर्देशक महेश भट्ट के साथ दो साल तक काम किया था। वह ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘जुनून’ सहित कई सफल फिल्मों के सहायक निर्देशक रहे हैं।

फिल्म ‘जानम’ से हुई बतौर निर्देशक शुरुआत

निर्देशक के रूप में विक्रम भट्ट के कॅरियर की शुरुआत फिल्म ‘जानम’ से हुई, जिसे मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। उनकी पहली चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। निर्देशन के रूप में विक्रम की पहली सफल फिल्म ‘फरेब’ थी। इसके बाद उन्होंने ‘ग़ुलाम’, ‘कसूर’, ‘राज़’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी सफल फिल्मों की। फिल्म आवारा पागल दीवाना के बाद उन्होंने एक बार फिर एक ऐसे दौर में प्रवेश किया, जहां उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। हालाँकि, उसी चरण में उन्होंने ‘दीवाने हुए पागल’ और सेमी-बायोपिक फिल्म ‘आँखे’ जैसी सफल फ़िल्में कीं।

बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में दी

वर्ष 2008 में विक्रम भट्ट ने अपनी हॉरर शैली के साथ फिल्म निर्देशन में जोरदार वापसी की और उन्होंने तीन फिल्में की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। इनमें फिल्म ‘1920’, ‘शापित’ और ‘हॉन्टेड’ शामिल हैं। भट्ट ने अपनी फिल्म ‘हॉन्टेड-3 डी’ के साथ भारत में पहली बार स्टीरियोस्कोपिक 3 डी पेश किया। यह फिल्म मई 2011 में रिलीज हुई थी और इसने तब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी हॉरर फिल्म का रिकॉर्ड बनाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ की कमाई की। विक्रम की हॉरर फिल्मों को मिल रही सफलता के बाद उन्होंने हॉरर फिल्में बनाना जारी रखा। उन्होंने ‘राज-3’, ‘1920- ईविल रिटर्न्स’, ‘क्रिएचर-3 डी’ और ‘1920 लंदन’ जैसी हॉरर फिल्में की।

Vikram-Bhatt-with-Wife

विक्रम के दो अभिनेत्रियों के साथ रहे थे रिश्ते

विक्रम भट्ट की शादी उनकी बचपन की प्रेमिका अदिति भट्ट से हुई और उन दोनों की एक बेटी कृष्णा भट्ट है। शादी के कुछ साल बाद ही दोनों इस रिश्ते से अलग हो गए थे। इसके बाद उनका अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ अफेयर रहा। इतर इसके विक्रम ने करीब पांच साल तक एक्ट्रेस अमीषा पटेल को भी डेट किया था।

Read Also: मशहूर फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने बतौर अभिनेता की थी करियर की शुरुआत

COMMENT