वायरल वीडियो: बंदर बैठकर दरोगा की जुएं निकालता रहा, वो फाइलें निपटाते रहे

Views : 3696  |  0 minutes read

इन दिनों सोशल मीडिया पर अजीबों—गरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ भी आफ बीट जब कैमरे में कैद होता है तो वायरल हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के पीलीभीत में। यहां पर एक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत ​द्विवेदी के कंधे पर एक बंदर आ बैठा। ये बंदर उनसे हिला—मिला लग रहा है। जब इंस्पेक्टर श्रीकांत थाने में बैठकर अपना काम कर रहे थे ये बंदर उनके कंधे पर चढ़कर बैठ गया। दरोगा सा​हब अपना काम करते रहे और ये बंदर उनके सिर में से जुएं निकालता रहा।

थानेदार श्रीकांत बंदर से बात भी करते रहे। वो बोलते रहे अरे उतरो भाई। काम करना है। चलो जाओ यहां से। मगर बंदर ने उनकी एक ना सुनी। वो काफी देर तक इंस्पेक्टर के कंधे पर बैठा रहा। इंस्पेक्टर साहब भी करते क्या वो बैठे—बैठे अपना काम करते रहे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को करीब 16 हजार लोग देख चुके हैं।

देखिए ये मजेदार वीडियो:

 

COMMENT