वीडियो: लीजिए बल्लेबाजी करने आए टिम पेन को पंत ने दिया कल की बात का जवाब

Views : 3402  |  0 minutes read

इस पूरी सीरीज में मैच देखने से ज्यादा मजा तो स्टंप माइक पर विकेटकीपर की बातें सुनने में आ रहा है। मेलबर्न टेस्ट के आज चौथे दिन आॅस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन जब बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें कल की बात का जवाब बड़े मजेदार अंदाज में दे ही दिया। बता दें कि मैच के तीसरे दिन टिम ने पंत को छेड़ते हुए कहा था कि अब धोनी टीम में वापस आ गए हैं और तुम्हें बाहर कर दिया गया है तो क्या तुम बिग बैश में खेलना पसंद करोगे नहीं तो तुम मेरे बच्चों को संभाल लेना मैं अपनी बीवी के साथ फिल्म देखने चला जाउंगा। आज मैच के चौथे दिन जब पेन बैटिंग करने आए तो विकेटों के पीछे से पंत ने उनकी तरफ इशारा करते हुए सिली पॉइंट पर खड़े साथी मयंक अग्रवाल से कहा कि ‘क्या तुमने कभी टेंपररी कप्तान देखा है’ इतना ही नहीं पंत ने बॉलिंग कर रहे जडेजा से कहा कि ‘इन्हें आउट करना बहुत आसान है क्योंकि ये सिर्फ बोलना जानते हैं खेलना नहीं’। ऋषभ की बातें सुनकर पेन केवल मुस्करा रहे थे।

 

https://twitter.com/telegraph_sport/status/1078867047247945728

 

ऋषभ पंत द्वारा लगातार विकेटों के पीछे टिप्पणी करने से नाराज फील्ड अंपायर ने उन्हें टोक दिया जिसके बाद पंत ने कुछ देर के लिए बोलना बंद किया। गौरतलब है कि पूरी सीरीज में स्टंप माइक की आवाज खुली रहने से मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मजेदार वार्तालाप सुनने को मिल रहे हैं। इन्हें सुनने के लिए तो खुद कमेंटेटर भी कमेंट्री छोड़कर थोड़ी देर चुप बैठ जाते हैं।

COMMENT