वीडियो: आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोहली पर उंगली उठाने से पहले देख लेना चाहिए अपना अतीत

Views : 3939  |  0 minutes read

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा आॅस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर स्लैज करने से बौखलाए मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर कप्तान कोहली की खूब आलोचना कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन भी शामिल हो गए हैं जिन्होनें कोहली को लेकर कहा है कि मैदान पर उनका व्यवहार बेवकुफाना और अनुचित है। आॅस्ट्रलियाई मीडिया ने दावा किया है कि कोहली ने उनके कप्तान टिम पेन को महज एक कार्यवाहक कप्तान कहकर संबोधित किया है जबकि भारतीय टीम प्रबंधन ऐसी बातों को सिरे से नकार रही है।

अभी कुछ ही दिनों पहले आॅस्ट्रेलियाई कोच और पूर्व ओपनर जस्टिन लैंगर ने भी कोहली को लेकर कहा था कि जिस तरह कोहली विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते हैं अगर कोई आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसा करे तो उसे भद्दा कहकर बुलाया जाएगा। लैंगर की इस टिप्पणी से गुस्साए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लैंगर को आड़े हाथों लेते हुए कोहली का बचाव किया और कहा कि लैंगर को अतीत में जाकर अपने पूर्व गेंदबाजों की हरकतों को भी देख लेना चाहिए। खैर गांगुली की बात पर हमने गौर किया तो हमें ऐसे काफी वीडियो मिले हैं जो हम चाहते हैं कि आॅस्ट्रेलियाई दिग्गजों को भी देख लेने चाहिए।

 

 

https://youtu.be/PFD01-KjHXY

पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा और वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन के बीच हुई थी काफी विवादास्पद जुबानी जंग

कोहली के बर्ताव पर सवाल उठाने मिचेल जॉनसन को उनकी ही भाषा में ऐसे कराया गया था चुप

https://youtu.be/_AE1iv008N8

 

https://youtu.be/2o60V7KJ-7w

COMMENT