वीडियो : कसम से ये भारत आर्मी को ग्रैमी अवॉर्ड मिलना चाहिए, क्या गाना बनाया है

Views : 5728  |  0 minutes read

भारत आर्मी जी हां दुनियाभर में टीम इंडिया चाहे जहां भी खेले उनको चीयर करने प्रशंसको का ये ग्रुप दुनिया में कहीं भी पहुंच जाता है। भारत आर्मी टीम इंडिया को चीयर करने इस समय आॅस्ट्रेलिया में है। भारत आर्मी ने आॅस्ट्रेलियाई दर्शकों को चिढ़ाने के लिए ऐसा गाना बनाया जिसे सुनकर आपमें भी जोश आ जाएगा।

पहले गाना सुन लीजिए

 

ये गाना ऋषभ पंत के लिए बनाया गया जिसे आप बदले के रूप में भी देख सकते हैं। गाने के बोल सुनकर ही समझ आ रहा है कि भारत आर्मी कह रही है कि वो (ऋषभ पंत) पहले तुम्हारे बच्चे संभालेगा, फिर तुम्हें छक्के मारेगा। बता दें कि आज ऋषभ पंत ने आॅस्ट्रलिया में नया इतिहास रचते हुए पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर होने का गौरव हासिल किया जिसने इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़े हो। आज पंत ने नाबाद 159 रनों की पारी खेली और एक समय ऐसा लग रहा था कि वो दोहरा शतक ठोक डालेंगे। उन्होनें रविन्द्र जडेजा 81 के साथ मिलकर टीम इंडियो को 600 रनों के पार पहुंचाया। दोनों ने मिलकर आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया और जडेजा के आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने 622 रनों पर टीम इंडिया की पहली पारी घोषित कर दी।

COMMENT