अपने ही खून से बना मॉश्चराइजर है इस मशहूर फैशन डिज़ायनर की ग्लोइंग स्किन का राज़

Views : 3299  |  0 minutes read
Victoria-Beckham

हम में से बहुत से लोग अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्रैश रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। सैलून में जाकर घंटों बर्बाद करने से लेकर कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने तक हम अपनी ब्यूटी पर बेहद खर्चा करते हैं। मगर इस मामले में अब हम सब को पीछे छोड़ दिया है मशहूर फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने क्योंकि उन्होने अपने एक मॉश्चराइजर पर करीब 1,200 पाउंड खर्च किए हैं।

बता दें कि ये कोई सामान्य मॉश्चराइजर नहीं है, बल्कि ये खुद विक्टोरिया के खून से बना है। 44 वर्षीय फैशन डिजाइनर ने हाल ही इंस्टाग्राम के ज़रिये फैंस को बताया कि अब वह डॉक्टर बारबरा स्ट्रम द्वारा बनाये गए एंटी-एजिंग प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करेंगी। उन्होंने इन प्रोडक्ट्स की तस्वीर भी शेयर की थी। बता दें कि डॉ. बारबरा सैलिब्रिटीज़ के बीच अपनी ब्लड थैरेपी और वैम्पायर फेशियल के लिए काफी मशहूर हैं।

fashion designer victoria

बारबरा ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए सभी को बताया कि ‘@drbarbarasturm ने मेरा रक्त लिया और मेरी स्वयं की कोशिकाओं द्वारा बनाए जाने वाले हीलिंग फैक्टर्स बनाए जो एंटी इन्फ्लेमेट्री और रीजनरेटिव है।’ इसके बाद विक्टोरिया ने अपनी एक सेल्फी भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिये शेयर की और लिखा कि, ‘इस मास्क को लगाकर सोने के बाद मेरी त्वचा काफी अच्छा और हाइड्रेड महसूस कर रही है।’

उनके अनुसार ये मॉश्चराइजर इन्फ्लेमेशन कम करने, टीशूज़ को मजबूत करने और कोलेजन विकास के लिए काफी लाभदायक है। बता दें कि पिछले साल जनवरी में विक्टोरिया ने कहा था कि वो अपने दैनिक स्किनकेयर, मेकअप आदि पर करीब 1246 पाउंड खर्चा करती हैं, जिसमें स्किनकेयर पर 648 पाउंड, मेकअप पर 366 पाउंड, शरीर के उत्पादों पर 124 पाउंड और अपने दैनिक बाल दिनचर्या में 66 पाउंड का खर्चा शामिल है।

COMMENT