अगले नौसेना प्रमुख होंगे वाइस एडमिरल आर हरि कुमार, इस दिन संभालेंगे कार्यभार

Views : 1251  |  3 minutes read
New-Navy-Chief-Kumar

केंद्र सरकार ने अगले नौसेना प्रमुख के नाम की घोषणा कर दी है। वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को नया नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। हरि कुमार वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ हैं। वह 30 नवंबर को अपना नया कार्यालय संभालेंगे। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि नौसेना के वर्तमान प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद, 30 नवंबर को इस बल की कमान वाइस एडमिरल आर हरि कुमार संभालेंगे।

30 नवंबर को दोपहर बाद से प्रभाव में आएगा आदेश

रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, ‘सरकार ने पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है। यह आदेश 30 नवंबर को दोपहर बाद से प्रभाव में आएगा।’ संबंधित अधिकारियों ने बताया कि एडमिरल सिंह के बाद वरिष्ठतम अधिकारी वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला हैं, जो दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं। हालांकि, वह भी 30 नवंबर को ही रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाइस एडमिरल चावला के बाद वरिष्ठतम नौसैन्य अधिकारी वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ही हैं। इसलिए नये नौसेना प्रमुख के लिए उनके नाम की घोषणा की गई है।

चार दशक का अनुभव रखते हैं आर हरि कुमार

जानकारी के अनुसार, वाइस एडमिरल आर हरि कुमार का जन्म 12 अप्रैल, 1962 को हुआ था। कुमार भारतीय नौसेना की एक्जीक्यूटिव शाखा में 1जनवरी, 1983 को शामिल हुए थे। वह नौसेना में करीब 39 वर्ष का लंबा अनुभव रखते हैं। उन्होंने विशिष्ट सेवा के दौरान, वाइस एडमिरल ने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों की जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं। वाइस एडमिरल कुमार ने समुद्री कमान के रूप में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर पर सेवा दी हैं। आर हरि कुमार अपने अब तक के करियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से सम्मानित किए जा चुके हैं।

पीएम मोदी को ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में मिला दूसरा स्थान, ये हैं नंबर एक पर

COMMENT