‘तारक मेहता…’ फेम दिनयार कॉन्ट्रेक्टर का निधन, मोदी ने कहा वे सबके चेहरे पर मुस्कान लाते थे

Views : 4741  |  0 minutes read

अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रेक्टर का आज मुम्बई में निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दुखी है। खबरों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे मुम्बई के वर्ली स्थित प्रेयर हॉल में किया जाएगा। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि पद्मश्री से सम्मानित दिनयार ने ‘खिलाड़ी’, ‘दरार’, ‘बादशाह’ ‘बाजीगर’ और ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी।

छोटे परदे पर भी किया काम


स्कूल के दिनों से एक्टिंग के शौकीन दिनयार ने 1966 में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। डीडी 2 की लॉन्चिंग पर दिनयार ने छोटे परदे पर काम करना शुरू किया। उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज में काम किया। ​’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने किरदार को लेकर भी वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। थिएटर से कॅरियर की शुरुआत करने वाले दिनयान ने गुजराती और हिंदी प्ले में ज्यादातर काम किया।

COMMENT