वसुंधरा से जिसने भी ये कहा उसे अपने आप से घिन आनी चाहिए

Views : 4316  |  0 minutes read

राजस्थान में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। आरोप प्रत्यारोप वादों और वादाखिलाफी की राजनीति चर्म पर है मगर कहीं कहीं मर्यादा को भी तार तार किया जा रहा है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक सभा के दौरान कांग्रेसियों द्वारा उनपर की गई छीटांकशी का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह उनसे नीचता की हाद पार करते हुए घटिया बातें बोली गई।

राजस्थान के लूणकरणसर में वसुंधरा सोमवार को चुनाव प्रचार करने पहुंची थी जहां उन्होनें कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा। वसुंधरा ने जनता को बताया कि कांग्रेस नेताओं के पास जब कहने के लिए कुछ नहीं रहा तो वो प्रधानमंत्री के माता पिता पर सवाल उठाने लग गए, जातियां ढूंढ रहे हैं। उन्होनें बताया कि उनसे कांग्रेस के नेताओं ने पूछ लिया कि आप राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने कमर तक झुककर नमस्कार क्यूं करती हैं?

सोचने की बात है कि ऐसी बयानबाजी के बाद हमारे नेताओं की सोच किस हद तक गिरी हुई इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं राजे से किसी कांग्रेस नेता ने ये तक कह डाला कि राजस्थान के पूर्व दिवंगत सीएम भैरोसिंह शेखावत तो शेव करते हुए भी बात कर लिया करते थे मगर आप तो किसी को मिलने का समय तक नहीं देती है। वसुंधरा ने कहा कि उन्हें ऐसा कहने से पहले सोचना चाहिए कि एक महिला होने के नाते मैं ऐसा कैसे कर सकती हूं।

खैर,राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान आए दिन हो रही बेबाक टिप्पणियों में से इस कृत्य की तो कड़ी निंदा की जानी जरूरी है क्योंकि ये साफ साफ ही घटिया मानसिकता को दर्शती है। एक महिला मुख्यमंत्री पर इस तरह के प्रहार करने से पहले सोचना बहुत जरूरी है कि वो महिला वर्ग का नेतृत्व भी करती है।

COMMENT