वरूण ने पोस्ट कर दी ऐसी पिक्चर कि उनकी हालत देखकर फैंस भी घबरा गए

Views : 6269  |  0 minutes read
varun dhawan

बॉलीवुड स्टार वरूण धवन उन सेलेब्रिटीज में से हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपनी मूवी सेट के या जिम के विडियोज और फोटोज फैन्स के साथ शेयर करते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की, जो कि इस दिनों हर कहीं चर्चा का विषय बनी हुई है।

वायरल हो रही इस तस्वीर में वरुण की बैक नज़र आ रही है, जिसमें चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। वरूण ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि कंलक-battlescars। शुरू तूने किया खत्म मैं करूंगा। #therealdeal।’ उनकी इस पिक्चर पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं और लोग इसे देखकर अलग—अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bqb23H6nWMh/?utm_source=ig_web_copy_link

कुछ फैन्स का कहना है कि ये निशान वरूण के हार्ड वर्क को दिखा रहे हैं, वहीं कुछ फैन्स वरुण को लेकर चिंता करते भी दिखे। उनके कुछ फैंस ने उन्हें शूटिंग के दौरान सावधानी रखने का सुझाव भी दे डाला। दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्हें लगा कि ये निशान मेकअप से तैयार किए गए हैं और उन्होने वरूण से सवाल किया कि यह निशान असली हैं या फिर नकली।

kalank movie

हालांकि इस पिक्चर में वरूण की बॉडी काफी शानदार लग रही है और उन्हें सभी फैंस से आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। बता दें कि ‘कलंक’ करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें वरुण धवन के साथ ही आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

COMMENT