वाघा बॉर्डर पर करेंगे वरुण धवन डांस, पता है क्यों?

Views : 3450  |  0 minutes read

वरुण धवन अपनी एक्टिंग से तो फिल्मी दुनिया में कदम जमा ही चुके हैं। साथ ही उनके डांस की भी सभी तारीफ करते हैं। पर्सनली भी वरुण को डांस करना पसंद है। अब अपने इस डांसिंग पैशन को वरुण वाघा बॉर्डर दिखाने वाले हैं। रिपब्लिक डे के मौके पर वे वहां लाइव परफॉर्म करेंगे और मौजूद लोगों में नया जोश भरने की कोशिश करेंगे।

अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि वे यह सब अपनी आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ के लिए करेंगे। दरअसल उनकी इस फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू हो रही है। फिल्म के एक सीक्वेंस के मुताबिक उन्हें वाघा बॉर्डर पर डांस करना था। ऐसे में फिल्म की टीम ने डिसाइड किया कि वे असल में वाघा बॉर्डर पर परफॉर्म करेंगे ताकि सीन में वास्तविकता झलक सके। साथ ही चूंकि रिपब्लिक डे भी आने वाला है। ऐसे में ​मेकर्स दोनों मौकों को एक साथ कैश करने का प्लान कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार इस लाइव परफॉर्मेंस को लेकर फिल्म की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है, बस सरकारी परमिशन का इंतजार है। परफॉर्मेंस से पूर्व पंजाब में वरुण एक गाना शूट करेंगे जिसमें पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे।

गौरतलब है कि इस फिल्म में पहले कैटरीना कैफ लीड रोल प्ले करने वाली थीं लेकिन अब वे इस फिल्म से हट गई हैं और उनकी जगह एक बार फिर श्रद्धा कपूर आ गई हैं, जो ‘एबीसीडी 2’ में नजर आ चुकी हैं। श्रद्धा के अलावा फिल्म में नोरा फतेही भी अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं।

COMMENT