किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने एक बार फिर से नीलामी में सबको चौंकाया है। महज 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले तमिल क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती को पंजाब फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ चालीस लाख रुपए में खरीदा है। वरुण चक्रवर्ती अपनी बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा पैसा पाने वाले बहुत ही कम खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। पेशे से आर्किटेक्ट वरुण का क्रिकेट में आने का सफर दूसरे क्रिकेटरों से काफी अलग रहा है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो साइट के मुताबिक 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले वरुण 17 साल की उम्र तक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते आए जहां उन्हें कई बार टीम बाहर निकाला गया। कई बार रिजेक्शन झेलने से परेशान होकर वरुण ने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया और चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री लेने के लिए दाखिला ले लिया। पांच साल के कोर्स को पूरा करने के बाद वरुण फ्रीलांस आर्किटेक्ट के तौर पर काम करने लगे और साथ साथ उनका टेनिस बॉल क्रिकेट भी चलता रहा।
आगे की कहानी और भी दिलचस्प
टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए वरुण ने एक दिन आर्किटेक्ट का अपना काम छोड़ दिया और क्रॉमबेस्ट नामक क्रिकेट क्लब में बॉलिंग आॅलराउंडर के रूप में दाखिला ले लिया। एक मैच के दौरान लगी एढ़ी की चोट ने वरुण को फिर से क्रिकेट से दूर कर दिया और इसके बाद जो कुछ हुआ वो असंभव को संभव बनाने जैसा ही था।
इसलिए मिले इतने करोड़
भले ही वरुण का बेस प्राइस 20 लाख हो लेकिन उन्हें कोई साढ़े आठ करोड़ ऐसे ही नहीं दे रहा है। वरुण अपनी चोट के बाद स्पिनर के तौर पर फिर से खेलने लगे थे और मेहनत करके आज वो मिस्ट्री स्पिनर बन चुके है जो 7 तरीके की गेंद डालने का टैलेंट रखता है। अब अगले साल आईपीएल में वरुण यदि मैदान पर उतरेंगे तो उनकी जादुई गेंदबाजी देखने के लिए हर कोई बेताब रहेगा।