Valentine’s Day 2023: ‘दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं’… पढ़िए रोमांटिक शेर

Views : 6236  |  5 min read
Valentines-Day-Sher

सप्ताह भर के प्रेम उत्सव के बाद वेलेंटाइन सप्ताह का आखिरी दिन होता है। 14 फ़रवरी को हर साल दुनियाभर में वेलेंटाइन्स डे मनाया जाता है। वेलेंटाइंस डे को अपने साथी के लिए प्यार को कबूल करने या उस विशेष व्यक्ति के साथ साझा किए गए बंधन का जश्न मनाने के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हैंडरिटन ग्रिटिंग्स, फूल और चॉकलेट्स एक-दूसरे को देते हैं और अपने प्यार का जश्न मनाते हैं।

ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं जैसे कि खाना पकाना, घूमने जाना, क्वालिटी टाइम स्पेंड करना। आपके इस दिन को बेहद ख़ास बनाने के लिए हमने यहां कुछ मशहूर शायरों की चुनिंदा शेर-ओ-शायरी दी हैं, जो प्यार को समर्पित है, जिन्हें आप शेयर भी कर सकते हैं।

मैं घटता जा रहा हूँ अपने अंदर
तुम्हें इतना ज़ियादा कर लिया है
सालिम सलीम

दिल मुझे उस गली में ले जा कर
और भी ख़ाक में मिला लाया
मीर तक़ी मीर

दुनिया के सितम याद न अपनी ही वफ़ा याद
अब मुझ को नहीं कुछ भी मोहब्बत के सिवा याद
जिगर मुरादाबादी

क्या कहूँ तुम से मैं कि क्या है इश्क़
जान का रोग है बला है इश्क़
मीर तक़ी मीर

जब तुम से मोहब्बत की हम ने तब जा के कहीं ये राज़ खुला
मरने का सलीक़ा आते ही जीने का शुऊर आ जाता है
साहिर लुधियानवी

झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
कैफ़ी आज़मी

मेरे हम-नफ़स मेरे हम-नवा मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे
मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे
शकील बदायुनी

मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता
बशीर बद्र

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
जिगर मुरादाबादी

आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं
साहिर लुधियानवी

Read: 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो गया है, हर दिन का ये है महत्व

COMMENT