नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महिला महानिदेशक बनीं उषा पाढे

Views : 5062  |  3 minutes read
Usha-Padhee-IAS

केंद्र सरकार ने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक की नियुक्ति कर दी है। ओडिशा कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी उषा पाढे को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति के साथ ही एक इतिहास भी बन गया। बता दें कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक पद पर नियुक्ति पाने वाली उषा पाढे पहली महिला और तीसरी आईएएस अधिकारी हैं।

1996 बैच की आईएएस पांच साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

जानकारी के अनुसार, वर्ष 1996 बैच की आईएएस अधिकारी उषा पाढे जुलाई 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रही हैं। वह ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। अभी तक वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के तौर पर सेवा दे रही थीं। पाढे ने अपनी नियुक्ति को लेकर एक ट्वीट किया, ‘आखिरकार, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशकों की सूची में एक महिला का नाम।’ आपको बता दें​ कि आईएएस अधिकारी उषा पाढे से पहले आईपीएस राकेश अस्थाना नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक थे।

भारी वाहनों को नियम तोड़ने पर भरना पड़ेगा 20 गुना जुर्माना, केंद्र सरकार ने सख्त किए नियम

COMMENT