कैसे हुई आईएस प्रमुख बगदादी की मौत? वीडियो आया सामने

Views : 4270  |  0 minutes read
ISIS-Chief-Baghdadi

अमरीका के रक्षा विभाग पेंटागन ने अमरीकी स्पेशल फोर्स द्वारा इस्लामिक स्टेट यानि आईएसआईएस प्रमुख आतंकी अबु बक्र अल-बगदादी को मारे जाने की वीडियो और तस्वीरें जारी कर दी है। अमरीकी रक्षा विभाग ने 30 अक्टूबर, बुधवार की रात ये वीडियो और फोटो पब्लिक किए। जारी की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार अमरीकी सैनिक उत्तर-पश्चिम सीरिया में बने एक मकान में प्रवेश कर रहे हैं। यही वो जगह है जहां आईएस सरगना व खूंखार आतंकी बगदादी छिपा बैठा था। बता दें, अमरीकी सेना ने 26 अक्टूबर को आईएस प्रमुख को मार गिराया था।

ISIS-Chief-Baghdadi

पेंटागन ने हवाई हमले का वीडियो किया जारी

अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन ने सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी के परिसर में हमले के लिए गए यूएस आर्मी के हेलीकॉप्टरों पर गोलीबारी करने वाले अज्ञात हमलावरों के समूह पर हवाई हमले का वीडियो भी जारी किया। अज्ञात हमलावरों ने अमरीकी आर्मी के हेलिकॉप्टरों को देखकर उनपर हमला करना शुरु कर दिया था। पेंटागन ने आईएस प्रमुख बगदादी जहां छिपा बैठा था, वहां की हमले से पहले की तस्वीरों और हमले की बाद की तस्वीरों को भी जारी किया है। अमरीकी रक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया वीडियो असल में तीन अलग-अलग विडियोज़ के चंक्स है, जो कुछ सेंकेंड भर के हैं। ये ब्लैक एंड वाइट फुटेज ऑपरेशन की शाम के एरियल शॉट्स हैं। शॉट्स काफ़ी ऊंचाई से लिए गए हैं।

अमरीकी कार्रवाई में मारे गए थे दो बच्चे

यूएस की सेंट्रल कमांड के कमांडर मरीन कॉर्प्स जनरल केनेथ मैकेंजी ने बताया, ‘जिस बिल्डिंग में आईएस प्रमुख बगदादी छुपा हुआ था, उसे उसके मारे जाने के बाद ढ़हा दिया गया। हमने उस जगह पर बम गिराया और उसे ऐसा कर दिया कि एक पार्किंग की तरह दिखने लगा। ऐसा इसलिए किया गया कि आईएसआईएस के समर्थक और बाकी आतंकी इस बिल्डिंग की जगह को बगदादी की शहादत से न जोड़ सकें व उनका तीर्थ न बन जाए। जनरल मेकैंजी ने बताया कि बगदादी के अवशेष समंदर की गहराई में दफ़नाए गए हैं।

मैकेंजी ने पेंटागन में मीडिया से बात करते हुए बगदादी पर की गई कार्रवाई के बारे में कुछ नई जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में बगदादी के साथ दो बच्चे मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे 12 साल से कम के थे। बता दें, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमले में तीन बच्चे मारे गए हैं।

बगदादी के रोने व गिडगिडाने के सवाल पर ये बोले मैकेंजी

जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा कि अबु बक्र अल बगदादी अमरीकी सेना के पहुंचने की जानकारी लगते ही दो छोटे बच्चों के साथ एक सुरंग में घुस गया और फिर खुद को उड़ा लिया, जबकि उसके लोग बाहर ही थे। उन्होंने बताया कि उसने आखिरी समय में बचने के लिए हम पर सुरंग में से गोलियां भी चलाई थी। यूएस आर्मी की कार्रवाई में दो बच्चे के साथ ही चार महिलाएं और एक आदमी भी मारे गए। मारी गई महिला में से एक ने सुसाइड बेल्ट बांधी हुई थी, जो सैनिकों के लिए खतरे का सबब बन सकती थी। इसलिए उसे मार गिराया। मैकेंजी ने आगे कहा कि जब हम कार्रवाई के लिए गए तो हमारे हेलिकॉप्टरों पर अज्ञात हमलावरों ने हमला शुरु कर दिया। जिसके जवाब में हमने उन पर हवाई हमला किया और कई आतंकियों को मार गिराया।

Read More: लालू प्रसाद यादव पर बनने जा रही है बायोपिक, ये होगी स्टार कास्ट और फिल्म का नाम

मैकेंजी ने छापे में पकड़े गए दो लोगों के बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि परिसर से इलेक्ट्रॉनिक्स और दस्तावेजों की पर्याप्त मात्रा बरामद की गई थी। मैकेंजी ने कहा कि बगदादी की पहचान उसके डीएनए के साथ तुलना के माध्यम से की गई थी, उसका यह डीएनए 2004 में एक इराकी जेल में बंदी रहने के दौरान लिया गया था। उन्होंने कहा कि बगदादी के अवशेषों को पहचान के लिए अमरीकी बेस पर वापस भेज दिया गया था। बगदादी को उसकी मौत के चौबीस घंटे के भीतर समुद्र में दफन कर दिया गया।

आईएसआईएस हमला कर दे सकता है प्रतिक्रिया

अमरीकी जनरल केनेथ मैकेंजी ने उस कुत्ते के बारे में जानकारी दी, जिसने अल बगदादी का पीछा करते हुए उसे खोजने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस कुत्ते के पास 50 लड़ाकू अभियानों का चार साल का अनुभव है। वह कुत्ता सुरंग में घायल हो गया था, लेकिन वह ठीक होकर ड्यूटी पर वापस लौट आया है।

मैकेंजी ने कहा कि भले ही अबू बक्र अल बगदादी को मार दिया गया है, लेकिन आईएस अभी भी खत्म नहीं हुआ है। हम इस भ्रम में नहीं हैं कि यह आतंकी संगठन सिर्फ इसलिए खत्म हो जाएगा, क्योंकि हमने बगदादी को मार दिया है। आईएस बगदादी की मौत पर प्रतिक्रिया करेगा और बदला लेने के लिए हमले करने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस धीरे-धीरे खत्म होगा। इसको खत्म होने में अभी काफ़ी वक़्त लगेगा।

COMMENT