अमेरिकन ओपन के पुरुष युगल का खिताब सोरेस और पाविच की जोड़ी ने जीत लिया है। ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और क्रोएशिया के मैट पाविच ने फाइनल में सीधे सेटों में जीत दर्ज कर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया। सोरेस और पाविच की जोड़ी ने फाइनल में नीदरलैंड के वेस्ली कूलहॉफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिच की जोड़ी को 7-5, 6-3 के अंतर से हराया।
सोरेस और पाविच की जोड़ी ने पहली बार जीता खिताब
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ब्रूनो सोरेस का यह पुरुष युगल में तीसरा, जबकि मैट पाविच का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। पिछले साल जोड़ी बनाने के बाद इन दोनों ने पहली बार ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है। सोरेस ओर पाविच ने दोनों सेट में एक-एक ब्रेक प्वाइंट लिया।
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल-13 से बाहर, यह खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
पहले सेट में उन्होंने 12वें गेम में ब्रेक प्वाइंट हासिल किया। ब्रूनो सोरेस ने क्रास कोर्ट विनर जमाकर यह महत्वपूर्ण अंक हासिल किया। दूसरे सेट में इस जोड़ी ने पाविच के विनर से 4-2 की अहम बढ़त बनाई और अपनी सर्विस पर मैच और खिताब जीत लिया। इस तरह इन दोनों की जोड़ी ने पहला खिताब जीता।
The first champions of the 2020 US Open were crowned today!
Check out the best moments from the Men's Doubles final: https://t.co/CBWF3KoRsg
Congrats @BrunoSoares82 & Mate Pavic! #USOpen pic.twitter.com/Kh0SoATT10
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020