यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 का फाइनल रिजल्ट जारी किया, श्रुति शर्मा बनी टॉपर

Views : 1118  |  3 minutes read
UPSC-Result-2021-Topper

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया। इसमें 26 वर्षीय श्रुति शर्मा ने प्रथम रैंक हासिल की है। सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाली श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जन्मी हैं और दिल्ली से इतिहास की पढ़ाई की है। जबकि दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल ने हासिल की और तीसरी रैंक गामिनी सिंगला के नाम रही। टॉप-10 रैंक होल्डर्स में 4 लड़कियां शामिल हैं। आपको बता दें कि पिछले साल के यूपीएससी सीएसई रिजल्ट में टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं।

685 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन, 80 का रिजल्ट प्रोविजनल

संघ लोक सेवा आयोग की रिजल्ट लिस्ट के मुताबिक, 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं। सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन UPSC ने तीन राउंड- प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया। इनके अलावा 80 उम्मीदवारों की दावेदारी प्रोविजनल है।

दिल्ली में पढ़ी हैं टॉपर श्रुति

श्रुति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में (JNU) में एडमिशन लिया।और डिग्री हासिल करने के लिए दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (डीएसई) में दाखिला लेने के लिए जेएनयू छोड़ दिया। वे अपनी सफलता का श्रेय जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) को देती हैं। शर्मा के अलावा, 23 अन्य छात्रों ने भी जामिया आरसीए से सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर

पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवां स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

पिछले साल भी टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं शामिल

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में पांच लड़कियों ने बाजी मारी थी। इनमें से जागृति अवस्थी की सेकंड रैंक थी। उन्होंने 1052 अंक हासिल किए थे। तीसरे स्थान पर अंकिता जैन, पांचवें स्थान पर ममता यादव तो 6 नंबर पर मीरा के ने नाम कमाया। वहीं अपाला मिश्रा को 9वीं रैंक मिली थी।

Read Also: यूजीसी ने डुअल डिग्री प्रोग्राम को मान्यता दी, छात्रों को होगा दोहरा फायदा

COMMENT