सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक ही नहीं….इन नेताओं पर बनी फिल्में भी है लाइन में !

Views : 3582  |  0 minutes read

2019 में हमने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, ठाकरे, एनटीआर जैसी पॉलिटिकल फिल्में देखी लेकिन फिलहाल ऐसा लग रहा है कि पॉलिटिक्स पर बनने वाली बायोपिक्स का सीजन अभी खत्म होने वाला नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ इस साल कई ऐसी पॉलिटिकल फिल्में आने को तैयार हैं जिसमें कई बायोपिक्स भी शामिल हैं।

जानकारों का कहना है कि चुनावों के समय ऐसी फिल्में लाने से हवा बदलने की एक कोशिश की जाती है वहीं फिल्मों से जुड़े डायरेक्टर्स का मानना है कि वो सिर्फ एक दृष्टिकोण पेश करने के लिए फिल्म बना रहे हैं। इस रेस में सिर्फ फिल्में ही नहीं है बल्कि नेताओं के राजनीतिक जीवन पर आधारित कई वेब सीरीज भी आ रही है। आने वाले दिनों में आपको ये पॉलिटिकल ड्रामा सिनेमा हॉल या वेब सिरीज के तौर पर देखने को मिलेगा।

लक्ष्मी एनटीआर

राम गोपाल वर्मा की लक्ष्मी एनटीआर राजनीतिज्ञ एनटी रामाराव की कहानी है, लेकिन इसे उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती की तरफ से बताया गया है। पी विजय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है और यज्ञ शेट्टी ने फिल्म में लक्ष्मी पार्वती की भूमिका निभाई है। लक्ष्मी की एनटीआर 29 मार्च को रिलीज़ हुई।

इस साल की शुरुआत में एन.टी.आर.: कथानायकुडु आई थी और अब इसके दूसरे पार्ट एन.टी.आर. महानायकुडु का इंतजार है। इनमें नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी

https://youtu.be/X6sjQG6lp8s

पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी इस बायोपिक की घोषणा कुछ महीने पहले ही की गई थी और अब यह 5 अप्रैल को रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय भूमिका में हैं, फ़िल्म ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्में बनाने वाले ओमंग कुमार ने बनाई है। ओबेरॉय के अलावा, फिल्म में बोमन ईरानी, जरीना वहाब और मनोज जोशी भी हैं।

फिलहाल ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि निर्माताओं ने पीएम के जीवन से जुड़ी अनसुनी कहानियों को हटा दिया है, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या फिल्म अपने एजेंडा को सेट कर पाती है।

थलाइवी (Thalaivi)

कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले ही बताया कि वो आने वाले दिनों में तमिल और हिंदी में बनने वाली फिल्म “थलाइवी” में जयललिता की भूमिका निभाएंगी। फिल्म को डायरेक्टर विजय बना रहे हैं।

द आयरन लेडी

जयललिता के जीवन पर आधारित इस बायोपिक में निथ्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पहला लुक जयललिता की दूसरी पुण्यतिथि पर जारी किया गया था। फिल्म में प्रियदर्शनी मुख्य भूमिका में दिखाई देगी।

माई नेम इज रागा

यह पता लगाना मुश्किल है कि इस फिल्म को बनाने वाले वास्तव में क्या करने की सोच रहे हैं। यदि उनका मकसद राहुल गांधी का मजाक उड़ाना था, तो वे निश्चित रूप से सफल हुए हैं क्योंकि इस फिल्म के ट्रैलर को समझ पाना मुश्किल सा लग रहा है। माई नेम इज रागा का टीज़र लगभग दो महीने पहले रिलीज़ किया गया था लेकिन निर्माताओं ने अभी रिलीज़ की तारीख नहीं बताई है।

गडकरी

https://youtu.be/QL-GVsSKO5U

यह नागपुर के लोगों द्वारा बनाई गई एक क्राउड फंडेड फिल्म है। फिल्म अनुराग भुसारी ने बनाई है जो कि बीजेपी के नेता नितिन गडकरी की बायोपिक है। कम से कम बजट के साथ बनी यह फिल्म एक स्टूडेंट प्रोजेक्ट की तरह दिखती है। टीम का कहना है कि फिल्म YouTube पर ही रिलीज़ की जाएगी।

द फॉरगॉटन आर्मी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारतीय सेना पर बनी इस अमेज़ॅन प्राइम वीडियो सीरीज को 2017 में लाने की बात चल रही थी। उस समय, डायरेक्टर कबीर खान ने कहा कि यह एक 8-पार्ट वाली वाली सीरीज है जिसके लिए शूटिंग चल रही है। फिलहाल इसके बारे में कुछ भी रिलीज नहीं किया गया है।

मोदी: द जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन

यह 10 पार्ट वाली वेब सीरीज इरोस नाउ पर है जिसे उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। प्रत्येक एपिसोड लगभग 30-45 मिनट का है जो पीएम मोदी की अब तक की यात्रा को बताता है। महेश ठाकुर पीएम मोदी की भूमिका में है।

COMMENT