तबलीगी जमात पर बैन लगाने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

Views : 4371  |  3 minutes read
Tablighi-Jamaat-Ban-Demand

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन एरिया में स्थित तबलीगी जमात का मरकज इनदिनों विवादों में बना हुआ है। दरअसल, इस मरकज हाउस से लौटे लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बुधवार को कहा कि जमात के लोगों के घूमने से देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सैकड़ों मामले बढ़े हैं। जिसके बाद अब इस तबलीगी जमात संगठन को बैन करने की भी मांग उठने लगी है। कई संगठनों ने इस पर बैन लगाने की मांग की है।

यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने की बैन की मांग

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने केन्द्र सरकार से इस्लामिक संगठन तबलीगी जमात को तुरंत बैन करने की मांग की है। इस आयोग के एक सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर तबलीगी जमात को तत्काल बैन करने की मांग की है। उनके अलावा भी कई लोगों ने इस धार्मिक संगठन पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली स्थित तबलीगी जमात के मरकज में 2 हजार से भी ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे। इसके बाद अब दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के मौलाना साद और अन्य के खिलाफ महामारी कानून 1897 के तहत केस भी दर्ज कर लिया है। वर्तमान में मौलाना मोहम्मद साद कांधलवी ही तबलीगी जमात के प्रमुख हैं।

Read More: देश में पहली बार 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 386 नए मामले

उल्लेखनीय है कि तबलीगी जमात के मरकज में एक जलसा आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से शामिल हुए हजारों लोगों में से कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मामला सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। उधर, शिया वक्फ बोर्ड के चीफ वसीम रिजवी ने तबलीगी जमात पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि तबलीगी जमात सुसाइड बॉम्बर तैयार करने का काम करती है। रिजवी ने आगे कहा कि भारत में कोरोना वायरस फैलाने के लिए तबलीगी जमात की यह एक बड़ी साजिश है। उन्होंने  कहा कि मौलाना साद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए।

COMMENT