वीडियो: के.एल राहुल ने ये काम करके सारे पाप धो लिए हैं

Views : 2952  |  0 minutes read

आॅस्ट्रेलिया में अपनी फॉम से जूझ रहे टीम इंडिया के ओपनर ने मैदान पर भले ही अच्छा खेल ना दिखाया हो मगर एक अच्छी स्पोर्ट्समैनशिप का प्रदर्शन जरूर किया है। आज राहुल जब मिड आॅन पर फील्डिंग कर रहे थे तो रविन्द्र जडेजा की एक गेंद पर आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क्स हैरिस का कैच उनकी तरफ आया जिसे राहुल ने हवा में कूदकर लपक लिया। सारे खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने उनकी तरफ आए मगर राहुल ने इशारा किया वो ये कैच नहीं पकड़ पाए हैं और अंपायर से कहा कि वो अपना फैसला बदल दे। बल्लेबाज हैरिस भी पवैलियन की ओर लौट रहे थे मगर उन्हें वापस बुला लिया गया। राहुल की ईमानदारी देखकर कमेंटेटर माइकल क्लार्क और शेन वॉर्न ने उनकी खूब प्रशंसा की वहीं अंपायर इयान गोल्ड ने राहुल की तरफ अपना अंगूठा दिखाते हुए उनके लिए जोरदार तालियां बजाई वहीं कप्तान कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने भी राहुल का अभिवादन किया।

ये रहा वीडियो:

COMMENT