दिल्ली व तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस आए सामने

Views : 5834  |  3 minutes read

चीन में फैल कर बर्बादी कर चुकी कोरोना वायरस बीमारी दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में पहुंच चुकी है और अब इस घातक वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। देश की राजधानी दिल्ली व तेलंगाना में इस बीमारी के एक-एक मामले की पुष्टि हुई है हालांकि इन दोनों मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

विदेश से आएं थे दोनों मरीज

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं वह कुछ दिनों पहले इटली का दौरा कर लौटा है। वहीं तेलंगाना में इस वायरस से पॉजिटिव व्यक्ति दुबई की यात्रा कर भारत आया था। दोनों मरीजों की हालत अभी स्थिर है और इन पर चिकित्सकों ने विशेष निगरानी रखी हुई है।

केरल में भी आए थे पहले मामले

इससे पहले केरल में भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक,दो मरीजों के मामले आए थे। लेकिन उनका हॉस्पिटल में अलग इलाज किया गया और बाद में तबीयत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अब तक 3 हजार लोगों की जान ले चुका कोरोना

चीन में जन्मी इस भयंकर बीमारी ने दुनिया में अब​ तक करीब 3 हजार लोगों की जान ले ली है वहीं लगभग 1 लाख लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी पर कई बार चिंता जाहिर की है और इस वायरस को कोविड-19 (COVID-19) नाम दे दिया है।

Read More: कोरोना वायरस से चीन का हर सेक्टर प्रभावित, अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान

चीन की आर्थिक रफ्तार को तगडा झटका

कोरोना वायरस की वजह से चीन में लोगों की जान जाने के साथ देश को आर्थिक रूप से भी बहुत नुकसान हुआ है। इस बीमारी की वजह से चीन के पर्यटन,टेक्नॉलॉजी,मेडिकल सहित कई क्षेत्रों को बडा नुकसान उठाना पडा है जिससे देश की आर्थिक प्रगति लभगभ रूक सी गई है। गौरतलब है कि इस भयानक बीमारी ने दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार लिए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भारत में भी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले पर्यटकों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

 

 

COMMENT