पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स पर टिप्पणी कर चारों ओर से आलोचनाओं के शिकार हो गए। मांझरेकर ने स्टोक्स के हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में किए गए प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया था। मांझरेकर ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि ‘कुछ मेहनती रसोईयों ने बड़ा संघर्ष कर एक डिश बनाई जिसपर एक व्यक्ति आकर थोड़ी सजावट कर गया और सारा श्रेय उसे दे दिया गया। मांझरेकर ने आगे लिखा की इंग्लैंड के मोईन अली, जैक लीच, बेन फॉक्स वो बेचारे रसोईये हैं और उनकी बनाई डिश पर बेन स्टोक्स ने थोड़ी सजावट कर सारा श्रेय ले लिया है।’
So you have these hardworking chefs who have made a great dish. Someone comes and puts a little garnish on top and he gets all the credit. Moeen, Leach, Foakes are those poor chefs and Stokes the one with the garnish.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 28, 2018
मांझरेकर के इस ट्वीट के जवाब में बेन स्टोक्स ने कहा कि हम ‘निजी श्रेय की परवाह नहीं करते और हम टीम भावना के साथ मैदान पर उतरते हैं इसलिए हमने 3-0 से ये सीरीज जीती है।
https://twitter.com/benstokes38/status/1067719382011445248
मांझरेकर ने फिर से जवाब देते हुए स्टोक्स से कहा कि मैं भी यही कहना चाह रहा था और ब्रिटिश मीडिया को भी इसी भावना से सोचना चाहिए।
Exactly my point! Hopefully certain people in your media also start thinking like this. https://t.co/Q1rTyyBWQr
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 29, 2018
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए श्रीलंकाई दौरे के बाद इंग्लैंड के आॅलराउंडर बेन स्टोक्स के ब्रिटिश मीडिया ने तारीफों के पुल बांध रखे हैं जबकि स्पिनर मोईन अली और जैक लीच ने भी वहां शानदार प्रदर्शन किया है। स्टोक्स ने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीलंका का निचले बल्लेबाजी क्रम को शानदार तरीके से ध्वस्त कर दिया था।