कोहली ने राहुल को एक और मौका दिया और उन्होनें ट्रॉलर्स को!

Views : 3244  |  0 minutes read

कहते हैं कि मैगी भी इतनी जल्दी नहीं बनती जितनी जल्दी के.एल राहुल आउट होकर पवैलियन लौट आते हैं। अपनी फॉर्म पाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे टीम इंडिया के ओपनर के.एल राहुल को कप्तान कोहली ने  सिडनी टेस्ट में फिर से मौका दिया जिसे वो भुना नहीं पाए। राहुल का इस पूरी सीरीज में प्रदर्शन काफी खराब रहा जहां इस बार वो मैच की पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए। राहुल अपनी खराब फॉर्म के चलते एक बार फिर से ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गए है और आज पूरा दिन उन्हें उनकी खराब बैटिंग के चलते ट्रॉल किया गया। टीम इं​डिया के प्रशंसको ने राहुल को ट्विटर के माध्यम से इस तरह खूब खरी खोटी सुनाई है।

 

https://twitter.com/mudgal_puneet/status/1080647633289469952

https://twitter.com/dharmendra04/status/1080761603317006336

 

 

आउट होने के बाद नहीं गए पवैलियन

राहुल इस बार जल्दी आउट होने के बाद सीधे पवैलियन ना जाकर नेट्स की तरफ दौड़ पड़े और प्रेक्टिस करने में जुट गए।

https://twitter.com/sachinsurya200/status/1080689306555961344

बता दें कि इस सीरीज में राहुल ने 5 पारियों में क्रमश: 2,44,2,0 और 9 रन बनाएं हैं। राहुल को अभी अभी पिता बने रोहित शर्मा के स्वदेश वापस लौटने के कारण टीम में जगह दी गई मगर पूर्व ​क्रिकेटरों ने हार्दिक पांड्या को टीम में जगह ना मिलने पर हैरानी जताई है। फिलहाल भारत इस टेस्ट में अच्छी स्थिती में है और पहले दिन का खेल खत्म होने तक उसने 4 विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं।

COMMENT