ट्विटर ने पूछा ‘क्या चल रहा है’ फिर देखिए लोगों ने दिए कैसे कैसे जवाब

Views : 3302  |  0 minutes read

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने ट्वीट कर भारतीयों का हाल चाल पूछा है। आज ट्विटर इंडिया ने एक नया प्रयोग करते हुए ट्वीट कर हिंदी में लिखा ‘और क्या चल रहा है’ जिसपर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई और लोगों ने काफी फनी जवाब भी दिए। इस बीच लोगों के कुछ ऐसे कमेंट्स भी आए जो व्यंगात्मक होने के साथ गुदगुदाने वाले भी थे।

 

एक यूजर ने लिखा ‘चौकीदार चोर है, हर जगह यही चल रहा है’ कुछ लोगों ने कहा यहां ‘हिंदु मुस्लिम’ चल रहा है। कुछ यूजर्स शायद ट्विटर की तकनीकि खामियों की वजह से नाराज थे तो उन्होंने अपनी भड़ास यहां निकाल दी। ट्विटर को अपनी इस पोस्ट पर अभी तक 5 हजार से ज्यादा रिप्लाई मिल चुके हैं वहीं 694 लोगों ने इसे रीट्विट किया है और इस पोस्ट को साढ़े 5 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। रिप्लाय सेक्शन में जाकर हमने आपके लिए चुने हैं कुछ मजेदार जवाब।

 

https://twitter.com/YadavsAniruddh/status/1076152139716669440

 

 

 

https://twitter.com/AparnaD86/status/1076351962814312449

 

 

COMMENT