पीएम केयर्स पर ट्वीट मामला : कर्नाटक में सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर

Views : 3167  |  3 minutes read

पीएम केयर्स फंड पर कांग्रेस पार्टी के ट्वीट को लेकर कर्नाटक के शिवमोगा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का एक बडा मामला सामने आया है। इस एफआईआर में आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पीएम केयर्स फंड को लेकर गलत जानकारी प्रसारित की थी।

यह है मामला, वकील ने कराई एफआईआर

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस मामले में शिकायत केवी नाम के एक वकील ने दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि वकील भाजपा कार्यकर्ता भी है। वकील की ओर से कराई गई इस एफआईआर में दावा किया गया है कि 11 मई को कांग्रेस पार्टी की तरफ से ट्वीट कर गलत दावे किए गए और पीएम केयर्स फंड से संबंधित कुछ झूठे आरोप भी सरकार पर लगाए गए जो कि गलत थे। इसके आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Read More: कोरोना कहर : दुनिया में अब 50 लाख पार पहुंची मरीजों की संख्या, हुई इतने मौतें

कोरोना महासंकट में कांग्रेस-भाजपा में सियासी घमासान जारी

गौरतलब है कि एक तरफ देश कोरोना महासंकट से जूझ रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेस व भाजपा में राजनैतिक घमासान भी लगातार जारी है। यूपी में बसों के प्रवेश को लेकर भी भाजपा व कांग्रेस में सियासी खींचतान का मामला भी गरमाया हुआ है। इससे पहले कांग्रेस लगातार हर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर आरोपों की बौछार कर घेरने में लगी हुई है।

COMMENT