जम्मू-कश्मीर में पूर्वी सीरिया से आतंकी भेजने की तैयारी कर रहा तुर्की: रिपोर्ट

Views : 3425  |  3 minutes read
Turkey-Vs-India

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का अक्सर साथ देने वाले देश तुर्की अब इससे भी आगे बढ़ने जा रहा है। हालिया रिपोर्ट में यह सामने आया है कि तुर्की कथित तौर पर पूर्वी सीरिया से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर भेजने की तैयारी कर रहा है। यह भी पता चला है कि इन आतंकियों को दो हजार अमेरिकी डॉलर यानि करीब डेढ लाख रुपये दिए जा रहे हैं। यह रिपोर्ट तुर्की की उन लगातार कोशिशों के बाद सामने आई है जिनमें वह कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहता है और इस्लामिक ब्रोदरहुड के लिए पाकिस्तान की मदद करना चाहता है। भारत विरोधी बयान देने वाले तुर्की की इन हरकतों पर भारत ने साफ किया है कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उसका आंतरिक मामला है।

ग्रीस पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में किया उल्लेख

ग्रीस के एक पत्रकार एंड्रियास माउंटजोरालियास ने अपनी हालिया रिपोर्ट में तुर्की की इस नापाक योजना का उल्लेख किया है। ‘एर्दोगन ने कश्मीर में आतंकी भेजे’ नाम से प्रकाशित हुई इस ग्रीस पत्रकार की रिपोर्ट में जम्मू-कश्मीर में सीरियाई आतंकी भेजने की तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयर एर्दोगन की योजना के बारे में विस्तार से बताया गया है।

एंड्रियास माउंटजोरालियास की इस रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन द्वारा इस्लामी दुनिया में सऊदी अरब के प्रभाव को चुनौती देने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच कश्मीर में आतंकियों को भेजने की तैयारी दक्षिण एशिया में मुसलमानों के बीच अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों का ही एक हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि कश्मीर समेत कई मुद्दों पर तुर्की इस्लामिक राष्ट्र पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है।

Read More: भारत को जवानों की वीरता, सेवा और निस्वार्थ बलिदान पर गर्व- पीएम मोदी

COMMENT