लॉक डाउन के समय वर्षों बाद दूरदर्शन पर प्रसिद्व धारावाहिक रामायण का प्रसारण जारी है। अब भी इस वक्त सीरियल को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। लेकिन इसमें राम व लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता ट्वीटर पर अपनी बनी फेक आईडी से परेशान चल रहे हैं और मजबूरन ट्वीट कर अपनी असली आईडी बतानी पड रही है। जानिये क्या है मामला
रामायण के राम यानि अरूण गोविल ने भी किया ये खुलासा
दरअसल सबसे पहले रामायण में राम का मुख्य किरदार निभाने वाले जाने माने अभिनेता अरूण गोविल ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी कर अपने प्रशंसकों को बताया कि कोई व्यक्ति उनका फर्जी ट्विटर हैंडल चला रहा है जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। इसलिए गोविल ने फैैंस से निवेदन किया कि वह उनका ट्विटर हैंडल नहीं है बल्कि उनका वास्तविक ट्विटर हैंडल @arungovil12 है। गौरतलब है कि गत 4 अप्रैल को एक फर्जी अकाउंट से ट्वीट किया गया कि मैंने ट्वीटर ज्वाइन कर लिया है इसके बाद बडे स्टार्स तक ने गोविल को फॉलो कर उनका स्वागत किया था।
Read More: शाहरूख खान के करीबी इन प्रोड्यूसर की बेटी हुई कोरोना पॉजिटिव,चिंता में घरवाले
अब लक्ष्मण यानि सुनील लहरी ने कही ये बात
इसी तरह रामायण के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी की भी फर्जी ट्वीट आई डी बनी हुई जिसका खुद सुनील ने खुलासा किया है और कहा है कि उनकी वास्तविक आईडी @LahriSunil है।