जैसा नाम वैसा काम: इस गेंदबाज ने डाला अब तक का सबसे खतरनाक स्पैल, सामने वाली टीम 20 मिनट में ढेर

Views : 4447  |  0 minutes read

टेस्ट क्रिकेट में मात्र 20 मिनट के अंदर अंतराष्ट्रीय टीम एक तेज गेंदबाज के आगे ढेर हो गई। ये कमाल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया है। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हेगली ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच में बोल्ट ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए मात्र 15 गेंदों में श्रीलंका के 6 विकेट झटक लिए और श्रीलंका की पहली पारी मिनटों में ही समाप्त हो गई। बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर को शुरू हुए इस मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 178 रनों पर समाप्त हुई जिसके बाद बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने कल 4 विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के पास 6 विकेट बचे थे मगर बोल्ट के कहर के आगे श्रीलंका ने 20 मिनट में अपने 6 विकेट खो दिए और 104 रन पर सिमट गई। आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 231 रन बना लिए थे और अब उसने 305 रनों की बढ़त ले ली है।

 

कभी नहीं हुआ ऐसा कमाल

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कमाल कभी नहीं हुआ है जहां इतनी कम गेंदे फेंककर किसी गेंदबाज ने इतने विकेट चटका लिए हों। उनका ये कारनाम अब एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। श्रीलंका ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 16 रन पर ही गंवा दिए थे जिसमें से उसके 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास में श्रीलंका ने कीवियों की धरती पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही जीते हैं।

COMMENT