टेस्ट क्रिकेट में मात्र 20 मिनट के अंदर अंतराष्ट्रीय टीम एक तेज गेंदबाज के आगे ढेर हो गई। ये कमाल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया है। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हेगली ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच में बोल्ट ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए मात्र 15 गेंदों में श्रीलंका के 6 विकेट झटक लिए और श्रीलंका की पहली पारी मिनटों में ही समाप्त हो गई। बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर को शुरू हुए इस मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 178 रनों पर समाप्त हुई जिसके बाद बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने कल 4 विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। मैच के दूसरे दिन श्रीलंका के पास 6 विकेट बचे थे मगर बोल्ट के कहर के आगे श्रीलंका ने 20 मिनट में अपने 6 विकेट खो दिए और 104 रन पर सिमट गई। आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 231 रन बना लिए थे और अब उसने 305 रनों की बढ़त ले ली है।
🏏 | Can we transport the Christchurch deck to the MCG overnight?
Here's NZ seamer Trent Boult taking six wickets for four runs in the space of 15 balls against Sri Lanka. #NZvSL
📽️: @FoxCricket pic.twitter.com/ENeMJF6zeX— Herald Sun Sport (@heraldsunsport) December 27, 2018
कभी नहीं हुआ ऐसा कमाल
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कमाल कभी नहीं हुआ है जहां इतनी कम गेंदे फेंककर किसी गेंदबाज ने इतने विकेट चटका लिए हों। उनका ये कारनाम अब एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। श्रीलंका ने अपने आखिरी 6 विकेट मात्र 16 रन पर ही गंवा दिए थे जिसमें से उसके 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास में श्रीलंका ने कीवियों की धरती पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही जीते हैं।