ट्रेलर आउट : गली से निकले इस रैपर को भरोसा है कि ‘अपना टाइम आएगा’

Views : 3421  |  0 minutes read
ranveer-singh

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में नज़र आएंगे। वहीं आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन भी एकदम अलग अंदाज में दिख रही हैं। पीरीयड ड्रामा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रणवीर सिंह और उनके फैंस दोनों के लिए ये फिल्म एक अलग एक्सपीरीयंस लेकर आई है।

हाल ही इसका एक और वीडियो रिलीज़ किया गया था, जिसके ज़रिए ट्रेलर रिलीज़ की डेट अनाउंस की गई थी। उस वीडियो में रणवीर सिंह काफी शानदार रैप करते नज़र आ रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म का आॅफिशियल ट्रेलर सामने आया है, जिसको देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म लीक से हटकर दर्शकों के लिए कुछ खास मनोरंजन लेकर आएगी।

gully boy trailer

गली बॉय की टैगलाइन है, ‘अपना टाइम आएगा’। दरअसल, ये गली बॉय (रणवीर सिंह) मुंबई की एक मामूली चाल से हैं। ट्रेलर में एक साधारण स्ट्रगलर, रैपर के रूप में रणवीर सिंह कई मुश्किलों से जूझते नजर आते हैं। रणवीर तो अद्भुत लग ही रहे हैं, वहीं पहनावे में रूढ़ मगर सोच के लिहाज से ब‍िंदास लड़की के रूप में आलिया भट्ट भी बेहद कमाल लग रही हैं।

14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है फिल्म ‘गली बॉय’ को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ज़रिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार साथ नज़र आएंगें। बता दें कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने खास तौर पर रैप सीखा था। रणवीर सिंह अपने कैरेक्टर में पूरी शिद्दत के साथ उतरने में माहिर हैं और ‘गली बॉय’ फिल्म के ट्रेलर में उन्होंने ये साबित भी कर दिया।

इसके लिए काफी समय तक रणवीर ने स्ट्रीट रैपर्स के साथ रहकर रैपिंग सीखी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ये एक्सपीरीयंस उनके लिए काफी यादगार रहा। वहीं इस फिल्म में काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि जब जोया ने मुझे इस फिल्म के बारे में बताया, तब ही मुझे पता था कि ये फिल्म मेरी ही है। अगर इसे कोई और करता तो मुझे काफी जलन होती।

COMMENT