‘सुपर 30’ का ट्रेलर रिलीज, बिहारी अंदाज में ऋतिक

Views : 4178  |  0 minutes read

ऋतिक रोशन लम्बे समय से फिल्म ‘सुपर 30’ पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म बनकर तैयार है और पिछले कुछ समय से इसके पोस्टर्स लोगों को अट्रेक्ट कर रहे हैं। दर्शकों को फिल्म से जोड़ने के लिए अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में आनंद के स्ट्रगल और प्रतिभाओं को निखारने के लिए उनकी मेहनत को दिखाया गया है। अब तक के अपने किरदारों से अलग ऋतिक फिल्म में काफी अलग अंदाज में नज़र आ रहे हैं। साथ ही फिल्म के डायलॉग्स में उनका बिहारी लहज़ा भी झलक रहा है। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्म में मराठी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं। गौरतलब है कि बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद उस समय खबरों में आए जब उनके पढ़ाए गए सभी 30 गरीब और जुझारू बच्चों ने आईआईटी जैसी परीक्षा को किया।

COMMENT