साल 2018 जल्द ही खत्म होने जा रहा है, ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभावने आॅफर देने की तैयारी में है। कई कम्पनियों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इयर एंड डिस्काउंट की घोषणा की है। अब इस लिस्ट में फॉर्च्युनर जैसी धाकड़ एसयूवी बनाने वाली कंपनी टोयोटा भी शामिल हो गई है। टोयोटा अपनी कारों पर सवा लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आइए हम आपको बताते हैं कि टोयोटा की किस कार पर आप कितना फायदा उठा सकते हैं :
— टोयोटा की शानदार Corolla Altis पर ग्राहकों को 75,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन 140hp का पावर और 1.4-लीटर का डीजल इंजन 88hp का पावर जनरेट करता है।
— Toyota Etios कार हैचबैक, सिडैन और क्रॉस ओवर तीनों वेरियंट में उपलब्ध है। इन सभी में डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है। Toyota Etios की सभी रेंज पर कम्पनी एक लाख रुपये तक का डिस्कांउट दे रही है, जो कि विभिन्न वेरियंट के आधार पर अलग-अलग होगा।
— भारत में पॉप्युलर Innova Crysta के डीजल वेरियंट पर कंपनी एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें एक्स्ट्रा अक्सेसरी और एक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर्स भी शामिल हैं। इनोवा क्रिस्टा 2.4-लीटर डीजल, 2.8-लीटर डीजल और 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
— मारुति सियाज और ह्यूंदै वरना जैसी कारों की टक्कर में उतारी गई Toyota Yaris कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 107hp की पावर जनरेट करता है। इसके सभी वेरियंट में 7-एयरबैग्स दिए गए हैं। इस कार पर कंपनी 1.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
— भारतीय बाजार में Toyota Fortuner भी काफी पॉप्युलर है। इस दमदार एसयूवी पर कम्पनी सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है। फॉर्च्युनर के डीजल वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 27.80 लाख रुपये और पेट्रोल वेरियंट की कीमत 26.20 लाख रुपये है।
बता दें कि टोयोटा की कारों पर मिल रहा यह डिस्काउंट ऑफर इनके वेरियंट और शहर के आधार पर अलग-अलग होगा। इन ऑफर्स का लाभ पाने के लिए आप कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं।