देश में कोरोना के संक्रमित मरीजों के कुल मामले अब 80 हजार पार कर चुके हैं और इस महामारी से अब तक
कुल 2649 लोगों की असमय मौत भी हो चुकी है। दूसरी तरफ 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने जा रहा है उससे पहले ही मिजोरम ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
24 घंटे में कोरोना के 3967 नए मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मरीजों के 3967 नए मामले सामने आए हैं और 100 लोगों की अकाल मृत्यु भी हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 81,970 हो चुकी है और 2649 लोगों की मौत भी हो चुकी है हालांकि इनमें 27,920 मरीज स्वस्थ होने पर एक्टिव मरीजों की संख्या 51,401 है।
मिजोरम ने 31 मई तक इसलिए बढ़ाया लॉकडाउन
गौरतलब है कि भारत में 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने जा रहा है और लॉकडाउन 4 को लेकर संभावनाएं जताई जा रही है। इस बीच उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस मामले में सरकार की तरफ से कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस मामलों की स्थिति देखने के बाद ही यह निर्णय लिया है।