साल 2018 की ‘मीम यात्रा’ याद करेंगे तो फिर से हंस पड़ेंगे!

Views : 5812  |  0 minutes read

हमारी इंटरनेट वाली जेनरेशन का अभिन्न हिस्सा बन चुके मीम्स के इंटरनेट पर वायरल होने के हिसाब से साल 2018 भी कम कमाल का नहीं रहा। दिनभर बैठकर अपनी कला का पूरा इस्तेमाल करने वाले इंटरनेट के कुछ बेरोजगार ट्रॉलर्स के मीम्स से ना तो देश की राजनीति बची और ना सेलेब्रिटीज की प्राइवेसी। मीम्स बनाने वालों ने इस साल भी साबित कर दिया कि वो किसी के सगे नहीं होते। खैर, आज हम इस भीड़भाड़ वाली तनावभरी जिंदगी में इंटरनेट को ही अपना दोस्त मान बैठे हैं तो मीम्स ने हमें हंसाने और गुदगुदाने के काफी मौके दिए हैं। चलिए नजर डालते हैं साल 2018 के ऐसे ही कुछ मीम्स पर जिन्होनें देसी इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

अनंत अंबानी

रिलायंस के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे पुत्र अनंत अंबानी जब अपनी जिंदगी की पहली स्पीच देने स्टेज पर पहुंचे तो उन्हें भी मालूम नहीं होगा कि इंटरनेट पर ट्रॉलर्स उनका क्या हाल कर देंगे। अनंत के स्पीच वाले वीडियो को ट्रॉलर्स ने जैसे चाहा वैसे ट्रॉल किया और सोशल मीडिया पर ये मीम्स इतने वायरल हुए कि अनंत दोबारा कभी स्पीच देते हुए दिखाई नहीं दिए।

 

 

 

 

प्रिया प्रकाश वारियर

लड़की ने प्यार से आंख क्या मारी देश का इंटरनेट दीवाना हो गया और फिर शुरू हो गया असली खेल। कई दिनों तक प्रिया प्रकाश के इस वीडियो पर इतने मीम्स बने इतने मीम्स बने कि प्रिया कुछ ही दिन में देश के सिंगल लड़कों का नेशनल क्रश बन गईं।

 

https://youtu.be/Saekzu6w-w4

 

चाय पीलो वाली आंटी

चाय पीलो कहने वाली इन आंटी ने तो इस बार इंटरनेट पर इतनी चाय पिलाई इतनी चाय पिलाई कि देश में अचानक से डायबीटिज के मरीजों की संख्या बढ़ गई। इस महिला के चाय पीलो वाले वीडियो ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाकर भारत का नाम उंचा कर दिया।

संजू बाबा

संजू बाबा के जीवन पर बनी फिल्म संजू इस साल कुछ गिनी चुनी हिट मूवीज़ में से एक रही लेकिन इस फिल्म के एक सीन से मीम्स बनाने वालों ने अपनी ऐसी कलाकारी दिखाई के ये पलक झपकते ही वायरल हो गए। हालांकि इसबार मीम्स में कुछ सोशल मैसेज भी छिपे थे जिन्हें काफी सराहा गया।

 

 

 

राहुल गांधी

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बात हो और उसमें मीम्स की बात ना हो ये भला कैसे हो सकता है। कभी कभार अपने भाषणों में थोड़ी सी भूल कर देने वाले राहुल गांधी हमेशा ट्रॉलर्स के निशाने पर रहते हैं। मगर इस बार उन्होनें कुछ ऐसा कर दिया कि वो ट्रॉलर्स की आंखो का तारा बन गए।

 

दरअसल राहुल गांधी ने संसत्र के एक सत्र के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाकर और उसके बाद आंख मारने का जो का किया उसे देखकर इंटरनेट अपने आपको नहीं रोक पाया और बस फिर क्या था नतीजे नीचे आप लोगों के सामने है।

सेक्रेड गेम्स

पहले तो इस अनुराग कश्यप की इस सीरीज की जितनी तारीफ की जाए कम है। लेकिन पूरी तरह से गाली गलौच और अपशब्दों से भरी इस सीरीज में मीम्स बनाने के लिए काफी मैटिरियल पहले से ही मौजूद था लिहाजा ट्रॉलर्स को उससे अपने लिए कुछ सामान निकालने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ी।

 

अनुष्का शर्मा

इस साल अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा बॉक्स आॅफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई मगर अनुष्का शर्मा की एक फोटो ने इंटरनेट पर इतना कमाल कर दिया कि वो इस अचीवमेंट को बरसो तक नहीं भूल पाएंगी। अनुष्का की फिल्म के सीन से फोटो निकालकर ट्रॉलर्स ने उसे जहां जहां पहुंचाया उसने सबको हंसा हंसाकर पेट में दर्द करने का काम किया।

 

 

 

रेस 3

भले ही इस फिल्म को अवॉर्ड दूर दूर तक मिलने की कोई गुंजाइश ना हो लेकिन इस पर मीम्स बनाने वालों को एक अवॉर्ड जरूर दिया जाना चाहिए। फिल्म को लेकर किसी फिल्म क्रिटिक ने भी इतना अच्छा रिव्यू नहीं दिया जितना कि ट्रॉलर्स ने फिल्म को ट्रॉल करके दे दिया था। अच्छा हुआ ये मीम्स देखने के बाद हमारे पैसे तो बच ही गए।

 

योगी आदित्यनाथ

कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऐतिहासिक जगहों के नाम बदलने का मामला चर्चा का केंद्र रहा मगर ट्रॉलर्स ने इसमें भी हृयूमर ढूंढते हुए कुछ ऐसे मीम्स बना डाले जिसे देखने के बाद योगी किसी का तो क्या अपना नाम भी नहीं बदलेंगे।

 

ठग्स आॅफ हिंदोस्तां और जीरो

साल के अंत में जाते जाते दो मेगा स्टार आमिर और शाहरुख की फिल्म ठग्स आॅफ हिंदुस्तान और जीरो दर्शको को भले ही मनोरंजन करने लायक कहानी ना दी हो लेकिन ट्रॉलर्स को उन्होंने बहुत कुछ दे दिया। दोनों फिल्में बॉक्स आफिस पर इतना बुरा पिटी कि बस उन्हें सजा ए ट्रॉल ही दिया जाना ही सही न्याय चुना गया।

COMMENT