देशभर में एक साल के भीतर बंद कर दिए जाएंगे टोल नाके, जीपीएस इमेजिंग से शुल्क वसूली होगी: गडकरी

Views : 2991  |  3 minutes read
Nitin-Gadkari-Announcement

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में टोल नाके को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर देशभर में टोल नाके पूरी तरह से बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद टोल शुल्क की वसूली जीपीएस इमेजिंग के जरिए की जाएगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इससे देश में टोल नाकों पर लगने वाली कतार और समय व ईंधन की बर्बादी से बचा जा सकेगा।

गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी कि शहरों के अंदर पहले बनाए गए टोल एक साल में हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के टोल टैक्स में चोरी बहुत होती थीं। अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इसकी मदद से ही टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा। इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं होगी। यह काम एक साल में पूरा हो जाएगा।

शहरी इलाकों के भीतर टोल ‘गलत और अन्यायपूर्ण’

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जोकि ‘गलत और अन्यायपूर्ण’ है और इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदन के सदस्यों गुरजीत औजला, दीपक बैज और कुंवर दानिश अली के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गडकरी ने यह जानकारी दी।

रायपुर-विशाखापत्तनम ग्रीन हाईवे को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक अन्य सवाल के जवाब में लोकसभा में कहा ‘90 फीसदी जमीन अधिग्रहण किए बिना हम परियोजना आवंटित नहीं करते। जमीन का अधिग्रहण करने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाती है। उन्होंने कहा कि रायपुर से विशाखापट्नम के बीच ग्रीन हाईवे को मंजूरी दी गई है। इसका काम भी शुरू हो गया है। करीब डेढ़ साल में काम पूरा होने की संभावना है और इससे कई राज्यों के लोगों को फायदा होगा।

Read More: केंद्र सरकार ने राजद्रोह समेत आपराधिक कानून सुधारों के लिए गठित की समिति

COMMENT