यूं रहती हैं TMC सांसद नुसरत फिट, शिल्पा शेट्टी हैं उनकी इंस्पिरेशन

Views : 4104  |  0 minutes read

नुसरत जहां इन दिनों एक चर्चित नाम है। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी सांसद अपने लुक्स से आए दिन चर्चा में रहती हैं। पश्चिमी बंगाल में वे पहले से ही काफी हिट हैं लेकिन जब से वे राजनीति में आई हैं पूरे देश में वे चर्चा का विषय हैं।

उनकी शादी हो या फिर संसद में उनका शपथ ग्रहण सब कुछ सोशल ​मीडिया में टॉकिंग पॉइंट रहता है। नुसरत अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। यही वजह है कि वे काफी फिट हैं और हर तरह का ड्रेसअप उन पर सूट करता है।

नुसरत की फिटनेस इंस्पिरेशन की बात करें तो उन्हें शिल्पा शेट्टी काफी पसंद हैं। उनका कहना है कि शिल्पा अपनी एज से कहीं ज्यादा फिट और हैल्दी हैं। उनमें कहीं भी फैट नज़र नहीं आता।

आइए आपको बताते हैं कि नुसरत खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं।

रनिंग है फेवरिट एक्सरसाइज


नुसरत के अनुसार उन्हें बंद कमरे में एक्सरसाइज करना पसंद नहीं हैं। उन्हें खुले आसमान के नीचे वर्कआउट करना अच्छा लगता है। उनकी सबसे पसंदीदा एक्सरसाइज रनिंग है। उनका कहना है कि रनिंग से पूरी बॉडी फिट रहती है।

इसके अलावा नुसरत रोज आधा घंटा योग भी करती हैं। इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है।

नुसरत अपने दिन की शुरुआत ग्रीन टी से करती हैं। ब्रेकफास्ट में वे कुछ पर्टिक्युलर पसंद नहीं करतीं। उन्हें बैरीज पसंद है क्योंकि इनमें अच्छी मात्रा में एंटीआॅक्सीडेंट्स होते हैं।

लंच की बात करें तो नुसरत को मछली करी, चावल और दही पसंद है। वे ओलिव आॅइल में बना खाना ही खाती हैं।

डिनर में नुसरत को बॉयल्ड चिकन पसंद है।

COMMENT