नुसरत ने इंस्टा पर फिर शेयर की खूबसूरत फोटोज, बोलीं इन आंखों को कह लेने दो…

Views : 5427  |  0 minutes read

पिछले कुछ समय में राजनीति के चर्चित चेहरों की यदि बात की जाए तो निश्चित तौर पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां का नाम जरूर आएगा। बांग्ला सिनेमा की यह एक्ट्रेस राजनीति में आने के निर्णय के समय से ही चर्चा का विषय है। नुसरत ने बशीरहाट से ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि लोगों के दिलों में भी अपनी सादगी से जगह बनाई। इसके अलावा उनकी शादी और उनके खूबसूरत फोटोज ने भी उन्हें चर्चा में रखा। अब नुसरत ने एक बार फिर अपने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिनमें जाहिर तौर पर वे सुंदर लग रही हैं। इन फोटोज के साथ नुसरत ने लिखा, ‘इन आंखों को कह लेने दो…।


फोटोज में नुसरत सिंदुर और लाल चूड़ा पहने नज़र आ रही हैं। साथ ही उन्होंने बन बनाकर गजरा लगा रखा है। आईने के सामने नुसरत की यह फोटोज उनके फैंस का दिल जीत रही हैं। नुसरत ने अपने पति निखिल जैन के साथ भी एक फोटो शेयर की है। आइए आपको नुसरत की कुछ फोटोज दिखाते हैं…।

https://www.instagram.com/p/B0L2HIRHqY7/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B0QMX0znQLF/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B0GpZgYnFdg/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B0KptIMHSwv/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Bz-DRt1H65D/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Bz7UPnGHPzT/?utm_source=ig_web_copy_link

COMMENT