‘अक्षम’ अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है: नितिन गडकरी

Views : 2904  |  3 Minutes read
MORTH-NHAI

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने विभाग के काम में देरी और लापरवाही को लेकर एक बार फिर अधिकारियों की क्लास लगाते हुए यह बात साबित कर दी है। गडकरी दिल्ली में एक वर्चुअल कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई में काम की सुस्त रफ्तार को लेकर विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए द्वारका की नई एनएचएआई इमारत के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अपना काम करने में देरी की है, उनकी तस्वीरें भी 12 साल के लिए इस इमारत में टांग दी जाएं।

एनएचएआई में सुधार की काफी जरूरत

अपने संबोधन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ‘एनएचएआई में सुधार की काफी जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब उन नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (काम न करने वाले अधिकारी) को बाहर का रास्ता दिखाने की आवश्यकता है, जो चीजों को उलझाते हैं और अड़चनें पैदा करते हैं। 50 करोड़ का यह प्रोजेक्ट साल 2008 में तय किया गया था। इसका टेंडर 2011 में निकला और अब यह नौ साल बाद पूरा हुआ है।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘एनएचआई के अकर्मण्य, निकम्मे और भ्रष्ट लोग इतने ताकतवर हैं कि मंत्रालय के कहने के बाद भी वे अपने निर्णय गलत लेते हैं। ऐसे ‘अक्षम’ अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है। ईमानदार अधिकारियों को समर्थन देने की जरूरत है, अन्यथा वे निर्णय नहीं ले पाएंगे।’

Read More: केंद्र सरकार ने खाद्यान्नों की पैकिंग जूट के बैग में करना अनिवार्य किया

समय पर पूरे होने वाले प्रोजेक्ट से आत्मनिर्भर बनेगा देश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने में समय पर पूरी होने वाली बेहतर गुणवत्ता की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण मंजूरी हासिल करना सबसे बड़ी समस्या है। गडकरी ने एक बार फिर साबित किया कि उनके विभाग में भ्रष्ट और अक्षम अधिकारियों की कोई जगह नहीं है।

COMMENT