जयपुर : तिब्बती बाजार फिर पहुंचा नई जगह, 20 नवंबर से सजेगा मानसरोवर में

Views : 6281  |  0 minutes read

प्रदेश की राजधानी जयपुर में सर्दियां आते ही हर साल तिब्बत से आए व्यापारी गर्म कपड़ों का बाजार हर साल सजाते हैं। इस बार बाजार मानसरोवर में वीर तेजाजी रोड (वीटी रोड) पर लगाया जाएग। आपको बता दें कि पिछले 40 सालों में चौथी बार तिब्बती बाजार की जगह को बदला गया है।

इस बार ऊनी और गर्म कपड़ों का यह तिब्बती बाजार 20 नवंबर से शुरू होगा जो हर साल के बजाय इस बार एक महीने देरी से होगा।

40 साल से तिब्बती व्यापारी सर्दियों में आते हैं गर्म कपड़े बेचने-

तिब्बती बाजार की शुरूआत आज से करीब 40 साल पहले जयपुर से की गई थी। सबसे पहले इन व्यापारियों ने एमआई रोड़ के आस-पास फुटपाथ पर कपड़े बेचने शुरू किए। जिसके बाद सरकार ने इनको अल्बर्ट हॉल के पीछे जगह दी। उसके बाद चौगान स्टेडियम में दुकानें लगाई गई। बीते 7 साल से यह बाजार अमरूदों का बाग में लगाया जा रहा है।

1 महीने देरी से शुरू होगा इस बार तिब्बती बाजार-

तिब्बती बाजार हर साल अक्टूबर के महीने में सज जाता है लेकिन इस बार जगह ना मिलने के कारण व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी पिछले करीब दो महीने से सरकारी विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। आखिरकार अब जाकर प्रशासन ने वीटी रोड़ की मंजूरी दी है।

COMMENT