टीम इंडिया का चयनकर्ता बनने के लिए बीसीसीआई को तीन पूर्व खिलाड़ियों ने भेजे आवेदन

Views : 4103  |  3 minutes read
India-Cricket-Team

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इनकी जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई नए चयनकर्ताओं का जल्द ही चयन करेगा। हाल ही में बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ता के पदों के लिए आवेदन मांगे। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के 3 पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। आवेदन की आखिरी तारीख से पहले इन दिग्गजों ने बोर्ड को अपना आवेदन भेज दिया है। चयनकर्ता पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी। भारत की टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों ने अपने आवेदन करने की पुष्टि की है।

अंतिम तारीख से पहले बोर्ड को भेजे आवेदन

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णनन, पूर्व ऑफ स्पिनर राजेश चौहान और बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज अमय खुरसिया ने बीसीसीआई को चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन भेजा है। बोर्ड टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल पूरा हो गया है, ऐसे में ये दोनों चयनकर्ता चयन समिति से बाहर होंगे। जबकि चयन समिति में शामिल जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी चयन समिति में अभी अगले एक सीजन के लिए बने रहेंगे।

सिलेक्टर्स की दौड़ में शिवरामकृष्णनन सबसे आगे

अपने समय में बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले लक्ष्मण शिवरामकृष्णनन चयनकर्ता पद के लिए दौड़ में सबसे आगे नज़र आ रहे हैं। शिवरामकृष्णनन ने 20 साल तक कॉमेंटेटर के रूप में काम किया है। इसके अलावा वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी कोच भी रहे हैं। उन्होंने आईसीसी की क्रिकेट कमेटी भी भूमिका निभाई है। आवेदन के बाद शिवरामकृष्णनन ने मीडिया से कहा, ‘मैंने अपने परिवार को बताया है कि मैंने नेशनल सिलेक्टर के पद के आवेदन करने का फैसला किया है। यदि, बोर्ड मुझे अवसर देता है तो मैं बदलाव लाने की कोशिश करूंगा। बता दें, युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज की खोज भी शिवरामकृष्णनन ने की थी।

Read More: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली को लेकर जो कहा है.. ट्रोल होना लाज़िमी!

भारत के लिए 21 टेस्ट और 35 वनडे मैच खेलने वाले राजेश चौहान ने कहा, ‘मैंने पिछली बार भी इस पद के लिए आवेदन किया था। मैं चयनकर्ता बनने में काफ़ी दिलचस्पी रखता हूं और इस बार आशा है कि मेरे नाम पर विचार किया जाएगा।’ जानकारी के ​अनुसार, जूनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता वेंकटेश प्रसाद और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भी चयनकर्ता पद पर बीसीसीआई के साथ काम करने की इच्छा जताई है। हालांकि, इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने बोर्ड को आवेदन भेजा है या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

COMMENT