कोरोना टीका लेने वालों को अब व्हाटसएप पर ही मिल जाएगा वैक्सीन सर्टिफिकेट

Views : 2317  |  3 minutes read
Vaccination-Certificate-On-WhatsApp

देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को अब टीकाकरण सर्टिफिकेट प्राप्त करना बहुत ही आसान होगा। कोरोना टीका लेने वालों को आसानी से कुछ सेकेंडों में व्हाटसएप पर टीकाकरण सर्टिफिकेट मिल जाएगा। हालांकि, इसके लिए आसान से तीन स्टेप को पूरा करना जरूरी होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कार्यालय ने उनके ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल लोगों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए कोविन पोर्टल पर जाना पड़ता है।

टीकाकरण सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए करना होगा ये काम

कोरोना टीका लगवा चुके लोगों को टीकाकरण सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर +91 9013151515 को सेव करना होगा। इस नंबर को सेव कर लेने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करें। इसके बाद इस नंबर वाले चैट बॉक्स में जाकर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप करें। इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को व्हाट्सएप चैट बॉक्स में ही टाइप करें और उसी पर भेज दें।

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आपने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के वैक्सीनेशन के समय भी एक ही नंबर दिया है तो ओटीपी दर्ज करने के बाद उन सभी सदस्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस सुविधा से लोगों को त्वरित टीकाकरण सर्टिफिकेट मिल सकेगा।

Read: रक्षा मंत्रालय ने पेगासस बनाने वाली कंपनी से नहीं की डील, सरकार ने राज्यसभा में दिया जवाब

COMMENT