सोचिए आप फ्लाइट में सवार होने जा रहे हों और आपको ये पता लगे कि आपको वो सफर अकेले ही करना पड़ेगा तो किसी वीआईपी से कम फीलिंग नहीं आएगी। मगर एक महिला यात्री के साथ ऐसा सच में हो गया। फीलिपींस की रहने वाली लुईसा इर्स्प को दिसंबर 24 के दिन दवाओ से मनीला के बीच पूरी फ्लाइट में अकेले ही यात्रा करनी पड़ी।
लुईसा को शुरूआत में तो ये सब अजीब लगा मगर बाद में उन्हें जब ये मालूम चला कि उनके अकेले के लिए भी फ्लाइट उड़ान भरेगी तो उन्हें वीआईपी जैसा महसूस हुआ। वैसे प्लेन में लुईसा े अलावा पायलट को पायलट और कैबिन क्रू के लोग मौजूद थे। लुईसा ने इन पलों की कुछ फोटोग्राफ्स अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की जहां उन्होनें पायलट और केबिन क्रू को धन्यवाद दिया।
मामले को जानने के बाद लोगों ने फिलीपींस एयरलाइंस की जमकर तारीफ की और लिखा कि दुनिया में ऐसी कौनसी एयरलाइंस है जिसने एक यात्री के लिए भी अपने विमान से उड़ान भरवाई हो। लुईसा के जीवन में आया ये पल हर किसी के नसीब में हीं आ सकता और ऐसा करने के लिए आपको पूरी फ्लाइट बुक करानी पड़ेगी जिसके लिए ढेर सारे पैसों की आवश्यकता होगी।