अंबावगढ़ में बना यह अनूठा घर लोगों के लिए बना कौतूहल, जानिए इसमें ऐसा क्या है ख़ास?

Views : 4330  |  0 minutes read

ख़ासकर विदेशों में खाली जगह का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए बड़े मॉल या होटलों की छतों पर पार्किंग आसानी से देखने को मिल जाती है। जगह की कमी के कारण अक्सर वहां वाहनों को छतों पर पार्क करने के लिए पार्किंग बनवाई जाती है। ऐसे स्थानों में से ज्यादातर पर वाहन मॉल या होटल की छत पर सीधे नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में वाहन की छत पर पार्किंग के लिए उन्हें लिफ्ट कर छत तक पहुंचाया जाता है। वहीं राजस्थान के उदयपुर में एक कारोबारी ने पार्किंग के लिए एक अनूठा घर बनवाया है। आइये जानते हैं इसके बारे में..

chaltapurza.com
कारोबारी ने बनाई बिना लिफ्ट की पार्किंग

उदयपुर के पास अंबावगढ़ के रहने वाले जमीन कारोबारी लालजी कटारिया ने प्रकृति से मिली सौगात के बाद अतिरिक्त पैसा लगाकर छत पर बिना लिफ्ट की पार्किंग बना ली। जहां लालजी कटारिया रहते हैं वहां गली इतनी संकरी हैं कि महज एक मोटरसाइकिल ही गुजर पाती है। व्यवसायी कटारिया ने इस क्षेत्र में मकान बनाने का निर्णय लिया, लेकिन उनकी समस्या यह थी कि यहां बिना चौपहिया वाहन कैसे रहा जाए? इस बात ने उन्हें कुछ समय के लिए चिंता में रखा। लेकिन आख़िर उन्हें इसका समाधान भी मिल गया।

chaltapurza.com

चार मंजिला मकान बनाकर छत को पहाड़ी से जोड़ा

कारोबारी लालजी कटारिया की जहां जमीन थी, उससे 42 फीट की ऊंचाई से पहाड़ी से होटलों के लिए एक रास्ता निकलता था। इसी से कटारिया को एक नया आइडिया आया और उन्होंने प्रकृति की इस सौग़ात को वरदान मानते हुए 42 फीट का चार मंजिला मकान बनवा दिया, जिससे उनके मकान की ऊपरी मंजिल की छत सीधे होटलों को जाने वाली पहाड़ी रास्ते से जुड़ गई। इस तरह से कटारिया का मकान का टॉप फ्लॉर पहाड़ी की सडक़ से मिल गया। इसी सड़क के माध्यम से वह अपने मकान की छत पर अपनी कारों को पार्क करते हैं।

Read: कल होने वाले भारत-पाक क्रिकेट युद्ध के टिकट का रीसेल अमाउंट जानकर चौंक जाएंगे आप!

लोगों के लिए चर्चा का विषय बना घर

आमतौर पर हम देखते हैं कि घर की सीढ़ियां नीचे से ऊपर की तरफ जाती है, लेकिन अंबावगढ़ के जमीन कारोबारी लालजी कटारिया का परिवार छत के रास्ते ऊपर से नीचे उतरता है। गाड़ियां छत पर पार्क करने के बाद उनके परिवार के सदस्य चार, तीन या दो और पहली मंजिल पर पहुंचते हैं। यह पार्किंग धीरे-धीरे लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है और दूर-दराज़ से अब लोग इस घर को बड़ी उत्सुकता से देखने आते हैं। वैसे देश में यह अनूठी पार्किंग मानी जा रही है, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगह इस तरह की पार्किंग देखने को मिल सकती है।

COMMENT