रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट ने मचाई सनसनी, बाद में मांगी माफी

Views : 4825  |  3 minutes read

भारत में कोरोना संकट आया हुआ है और ऐसे वक्त में एक सेलिब्रिटी व फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा को मजाक सूझ रहा है। वर्मा ने एक ट्वीट कर खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया लेकिन बाद में दूसरा ट्वीट इस बात से मुकर गए। इस बात पर यूजर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की है। जानिये क्या है मामला-

रामगोपाल ने इस ट्वीट से प्रशंसकों को किया अचानक हैरान

दरअसल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट कर कहा कि चिकित्कों ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली हर कोई चौंक गया और उनके प्रशंसक उनसे पूछने लगे कि ये कैसे हो गया और स्वास्थ्य की प्रार्थना करने लगे।

मामला गरमाने पर वर्मा को मांगनी पडी माफी

रामगोपाल वर्मा द्वारा खुद को कोरोना पॉजिटिव बताने की खबर फैलते ही और मामला गरमाने पर आखिरकार रामगोपाल वर्मा को दूसरा ट्वीट करना पडा और उन्होंने कहा कि सॉरी आपको निराश किया मगर मेरे डॉक्टर ने कहा है कि यह अप्रैल फूल की मजाक थी और इसमें डॉक्टर की गलती है मेरी नहीं।

Read More: कोरोना से जंग के लिए आगे आईं लता मंगेशकर, राहत कोष में दान किए इतने लाख

यूजर्स ने रामगोपाल वर्मा को सुनाई खरी खोटी, वर्मा ने दी ये सफाई

रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट व कथित अप्रैल फूल मजाक के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स व प्रशंसकों ने फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा को बहुत खरी खोटी सुनाई और कहा कि आप कोरोना जैसी महामारी को लेकर इस तरह मजाक कैसे उडा सकते हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि आपको ऐसे संकट में इस तरह मजाक करते हुए शर्म आनी चाहिए। आलोचनाओं व ट्रोल होने के बाद आखिरकार रामगोपाल वर्मा को पुन: ट्वीट कर माफी मांगनी पड गई।हालांकि रामगोपाल वर्मा ने अपनी इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंनें सिर्फ बस माहौल को थोड़ा हल्का करना चाहा था और ये मजाक मेरे ऊपर था एवं अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।

 

COMMENT