वीडियो: हल्का होने के लिए इस पायलट ने हाइवे पर उतार दिया पूरा एयरक्राफ्ट !

Views : 3431  |  0 minutes read

अमेरिका के अलाबामा में हाइवे पर दौड़ रहे वाहन उस वक्त सकते में आ गए जब उन्होंने अपने वाहन के आगे एक एयरक्राफ्ट को लैंड होते देखा। इतना ही नहीं एयरक्राफ्ट के अंदर से एक शख्स बाहर निकला और सीधा खाली जमीन की तरफ दौड़ पड़ा और शौच करने लगा।

जी हां ऐसा वाकई में हुआ है। अलाबामा में एक ट्रेनी पायलट ने छोटा सा एयरक्राफ्ट लेकर उड़ान भरी थी कि तभी उसे एयरक्राफ्ट उड़ाते वक्त बड़ी जोर से शौच जाने की जरूरत महसूस हुई। पायलट को हवा से जमीन पर एक हाइवे दिखा जिसके बाद उसने खाली सड़क देखकर एयरक्राफ्ट को वहीं उतार दिया और उसे सड़क के किनारे ले आया।

एयरक्राफ्ट को सड़क पर उतरता देख पीछे एक कार में चल रहे कपल ने उस सीन को अपने कैमरे में फिल्मा लिया जिसमें से पायलट के दरवाजे से एक शख्स उतरा और खाली जमीन पर शौच करने लगा। अमेरिकी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनी पायलट के अलावा एयरक्राफ्ट में और कोई मौजूद नहीं था वहीं पायलट ने बताया कि उसे एयरक्राफ्ट के इंजन में कुछ तकनीकी गड़बड़ महसूस हुई जिसके बाद उसने उसे हाइवे पर ही उतार दिया वहीं मौका देखकर उसने अपने आपको हल्का भी कर लिया।

 

COMMENT