इस बार आयकर भरने की आखिरी तारीख होगी 15 फरवरी, सरकार ने तारीख आगे बढ़ाने से किया इनकार

Views : 2754  |  3 minutes read
Income-Tax-Department

अगर आप भी आयकर के दायरे में आते हैं तो इस बार आखिरी तारीख से पहले ही इसे भर लें, अन्यथा आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी, 2021 से आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है। पिछले महीने ही केंद्र सरकार ने व्यक्तिगत आयकर भरने की तारीख बढ़ाकर पहले 10 जनवरी तक और फिर 15 फरवरी तक कर दी थी।

अब तक तीन बार आयकर भरने की तारीख बढ़ा चुका केंद्र

आयकर विभाग ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि सीबीडीटी ने 8 जनवरी को गुजरात हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की तारीख बढ़ाने मामले का आदेश जारी कर दिया है। ऑल इंडिया गुजरात फेडरेशन ऑफ टैक्स कंसल्टेंट्स की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से इस मामले पर गौर करने का निर्देश दिया था।

विभाग के अनुसार, नियमों के प्रावधान के मुताबिक आयकर भरने की आखिरी तारीख से एक महीने पहले तक ऑडिट रिपोर्ट फाइल की जाती है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार अब तक तीन बार आयकर भरने की तारीख बढ़ा चुकी है। ऐसे में अब आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि इनकम टैक्स भरने की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी।

कोरोना के टीके की दो खुराकें 28 दिनों के भीतर लगेंगी, दूसरी खुराक के 14 दिन बाद असर होगा

COMMENT