आज के समय में लोग अजीबों गरीब रिकॉर्ड बनाते हैं और दुनिया भर में चर्चित हो जाते हैं। कोई ऐसे असंभव रिकॉर्ड बना देता हैं जिन्हें सुनकर विश्वास नहीं होता हैं कोई दांतों से ट्रक खींचता है तो कोई पैरों से लिखता है और इन सब रिकॉर्ड्स को दर्ज करता है गिनीज बुक। हाल में हंगरी के रहने वाले डेविड कोवारी ने साइकिल से मात्र 24 घंटे में सात देशों का भ्रमण करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा दिया है।
While completing his master's degree, student David Kovari decided he wanted to pursue something he was passionate about, so embarked on an attempt to visit 7 countries in 24 hours on his bicycle. https://t.co/5vrwseFf5q
— Guinness World Records (@GWR) July 26, 2019
डेविड ने तय किया पांच सौ किलोमीटर का सफर
हंगरी निवासी डेविड कोवारी ने सात यूरोपीय देशों का भ्रमण 24 घंटे में पूरा किया है। इस यात्रा की शुरूआत उसने पोलैंड से करते हुए चेक रिपब्लिक, स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया, हंगरी, स्लोवेनिया और क्रोएशिया आदि देशों से होते हुए पांच सौ किलोमीटर का सफर तय किया। डेविड ने एक नया विश्व कीर्तिमान रच दिया है। डेविड कोवारी ने अपनी यात्रा शुरू करने के पहले पुराने रिकॉर्डों की पूरी जानकारी प्राप्त की और फिर एक नए विश्व रिकॉर्ड रचने का संकल्प लेकर साइकिल से सफर तय किया।
बता दें कि डेविड कोवारी एजुकेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर चुके हैं। उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य कुछ नया करने का बनाया। डेविड ने ठान लिया कि उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे उनके मन को खुशी मिल सके। बस फिर क्या था कम समय में ज्यादा देशों में भ्रमण करने का कारनामा करने का मन बना लिया और उन्होंने वह कर दिखाया। डेविड ने कहा है कि रिकॉर्ड बनने से मिली रकम का इस्तेमाल वह लोक कल्याण के लिए करेंगे।
इन लोगों का तोड़ा रिकॉर्ड
हंगरी के डेविड कोवारी से पहले साइकिल से देशों के भ्रमण करने का यह रिकार्ड जर्मनी के माइकल मॉल के नाम था। माइकल मॉल ने वर्ष 2016 में 24 घंटे में छह देश इटली, स्विट्जरलैंड, लिचेस्टेनस्टीन, ऑस्टिया, जर्मनी और फ्रांस का सफर तय किया था और वर्ष 2013 में ग्लेन बर्मिस्टर के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा। बर्मिस्टर ने 24 घंटे में पूर्वी यूरोप के चार देशों (चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया और हंगरी) का साइकिल से घूमकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। ग्लेन के बाद कार्स्टेन कोहलर ऐसे शख्स थे जिन्होंने पांच देशों बेल्जियम, नीदरलैंड्स, जर्मनी, लग्जमबर्ग और फ्रांस का सफर तय कर रिकॉर्ड बनाया था।
जानें, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में
10 नवंबर 1951 को, सर ह्यू बेवर, गिनीज ब्रेवरीज नामक कंपनी के निदेशक थे। सबसे पहले उनके मन में यह विचार आया था कि एक ऐसी किताब हो जिसमें विश्व रिकॉर्ड्स से जुड़ी रोचक बातें शामिल हो। गिनीज विश्व रिकॉर्ड को पब्लिश करने की शुरुआत वर्ष 1955 में हुई थी। इसमें हर साल नए विश्व रिकॉर्ड दर्ज किए जाते हैं और ये किताब हर साल छपती है। इसमें इंसानों के द्वारा बनाए गए अनोखे रिकॉर्ड, प्राकृतिक रिकॉर्ड शामिल किए जाते हैं। मौजूदा समय में यह किताब खुद में एक रिकॉर्ड बन गई है। इसने बेस्ट सेलिंग कॉपीराइटेड बुक ऑफ ऑल टाइम का दर्जा हासिल किया है।