अपनी मर्जी से शादी कैसे करते हैं कोई इस पाकिस्तानी फोटोग्राफर से सीखे

Views : 4185  |  0 minutes read

सेलेब्रिटीज की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें देख देख कर कहीं न कहीं आपके मन में भी ये ख्वाब आता होगा कि काश हमारी भी वेडिंग इसी तरीके से हो। एक बात तो क्लीयर है वैसी वेडिंग के लिए सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत है वो हमें या बताने की जरूरत नहीं फिर भी बता देते हैं और वो ये है कि ढेर नहीं ढेर का कई गुना ज्यादा पैसा। चलिए आज आपको एक शख्स से मिलवाते हैं जिसने मात्र 20 हजार रुपए खर्च कर ऐसी धूमधाम से शादी की है कि उसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। इस युवक ने इतनी सस्ती शादी करने की पूरी कहानी ट्विटर पर शेयर की है और हमें इस युवक से बहुत कुछ सीखने की जरूरत हैं।

पाकिस्तान के रहने वाले रिजवान पेशे से एक फोटोग्राफर है जिन्होंने महंगी शादी करने और जबरदस्ती पैसा खर्च करने की सभी भांतियों को तोड़ा है। रिजवान की शादी की कहानी उनके ट्वीट्स की जुबानी सुनते चलिए।

अपनी मर्जी की शादी

रिजवान ने अपने पहले ट्वीट में लिखा ‘दोस्तों शादी का सीजन है और मैं आपके साथ सस्ती और अपनी मर्जी की शादी करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहा हूं।

 

हां अपनी मर्जी की शादी करना संभव है। मेरे मेहमानों की लिस्ट में 25 नाम शामिल है जिसमें मेरे माता पिता और करीबियों के अलावा कुछ खास दोस्तों के नाम शामिल है। शादी का वेन्यू यानी समारोह स्थल घर की छत थी और खाने के मैन्यू में चिकन टिक्का, सीक कबाब, पठूरे चने, हलवा और स्ट्राबेरी रखी गई है।

होने वाली बीवी को भी लगाया खाने के काम पर

रिजवान ने अपनी शादी का प्रबंध करने में अच्छे अच्छे इवेंट मैनेजर्स को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने खाना बनाने के काम पर अपनी होने वाली बीवी को लगा दिया जहां उन्होंने आने वाले मेहमानों के लिए खट्टे आलू बनाए।

इलेक्शन कमेटी से मुफ्त में ले आए कुर्सियां

रिजवान ने मेहमानों के बैठने का इंतजाम भी जुगाड़ू तरीके से किया। उन्होंने इलेक्शन कमेटी से करीब 25 कुर्सियां मांग ली और दोस्तों के यहां से खाने की टेबल का भी इंतजाम कर लिया।

 

पहने गिफ्ट में मिले कपड़े

रिजवान की वाइफ और उन्होंने अपनी बहन और मां की तरफ से तोहफे में मिले कपड़े पहने जहां उनकी वाइफ ने प्लेन ब्लू सलवार पहनी तो वहीं रिजवान ने भी इसी रंग का कुर्ता पहना।

 

अंत में दिया ये दिल छू देने वाला मैसेज

रिजवान ने 20 हजार में शादी की जहां सिर्फ उनकी शादी से खुश होने वाले लोगों को ही आमंत्रित किया गया। उन्होंने शादी पूरी होने के बाद अपने आखिरी ट्वीट में बस इतना लिखा कि सुकून करो, खुश रहो और मजे करो। दुनिया में कैसी भी और किसी की भी शादी हो चाहे वो छोटी हो या बड़ी वो खुशी खुशी हो जाए उससे ज्यादा और क्या चाहिए।

 

उन्होंने अपनी सबूत के तौर पर अपनी एक वैडिंग पिक भी ट्विटर पर डाली है। इस पाकिस्तानी युवक ने मात्र 20,000 रुपए में ठाठ बाट से की अपनी शादी और हमें इनसे सीख लेनी चाहिए

COMMENT