मिलिए इस नेपाली स्कूल बस ड्राइवर से जो अपनी जीभ से छू सकता है माथा

Views : 7010  |  0 minutes read

सोशल मीडिया के माध्यम से आज पूरी दुनिया के सामने कुछ दिलचस्प कहानियां वीडियो और पिक्चर्स के माध्यम से सामने आ रही है। ऐसी ही एक छोटी सी कहानी नेपाल के उर्लाबाड़ी से निकलकर सामने आई है जहां 35 वर्षीय स्कूल बस ड्राइवर एक हैरतअंगेज कारनामा करते दिखाई दे रहा है। स्थानीय स्कूल के लिए बस चलाने वाले यंज्ञ बहादुर अपनी जीभ से माथे को छू सकते हैं। जहां साधारण इंसान की जीभ उसकी नाक तक भी नहीं पहुंच पाती वहीं यज्ञबहादुर की जीभ सीधे उनके माथे तक पहुंच जाती है।

 

यूं तो यज्ञ बहादुर ये कलाकारी काफी समय से दिखाते आए हैं लेकिन उनके दोस्त ने एक दिन जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो वो तेजी से वायरल हो गया और आज वो नेपाल में किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं है। यज्ञ दावा करते हैं कि उनकी जीभ दुनिया में सबसे लंबी है और दुनिया के इकलोते शख्स हैं जो अपनी जीभ को माथे तक ले जा सकते हैं। यज्ञ चाहते हैं उनका गिनीज बुक या लिम्का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो।

डर जाते हैं बच्चे

यज्ञ की अपनी जीभ निकालकर माथे तक ले जाने से जो उनके चेहरे की आकृति बनी है वो काफी डरावनी है ऐसे में स्कूल प्रशासन ने उन्हें बच्चों के सामने ये कृत्य ना करने की हिदायत दे रखी है।

यज्ञ ऐसा करते हुए रॉयल एनफील्ड बाइक की आवाज भी निकाल सकते हैं। उनका कहना है कि यदि मौका मिले तो वो हॉरर मूवीज़ में काम करने के लिए तैयार हैं।

COMMENT