राजस्थान में एक मुस्लिम मंत्री ने शिव मंदिर जाकर उनका अभिषेक कर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की है। गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री और पोकरण सीट से विधायक सालेह मोहम्मद सोमवार को जैसलमेर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। अपने जैसलमेर प्रवास पर मोहम्मद ने प्रसिद्ध बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन किए और उसके बाद में एक स्थानीय शिव मंदिर पहुंचकर वहां भगवान शिव का अभिषेक किया। सालेह की शिव अराधना करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
ये तस्वीरें वायरल होने के बाद मोहम्मद की इस पहल की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। वहीं जब उनसे इस संबध में मीडियाकर्मियों ने बात की तो उन्होनें कहा कि उनका पूरा परिवार शुरू से ही हिंदु देवी देवताओं में आस्था रखता आया है।
इनके सामने महंत ने लड़ा था चुनाव
बता दें कि पोकरण से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सालेह मोहम्मद के सामने भाजपा से महंत प्रतापपुरी को चुनाव लड़वाया गया था जहां उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। प्रतापपुरी के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पोकरण में प्रचार करने पहुंचे थे और फिर यहीं से हनुमान जी की जाति को लेकर विवाद पैदा हुआ था।